पांच मुख्य राज्यों में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से सालभर पहले आए समीकरणों में अप्रत्याशित रूप से ट्रंप वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन से आगे हैं। इस पर बाइडेन की टीम ने जवाब दिया है कि हम यह समीकरण फिर बदल देंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए आम चुनाव अगले साल होने वाले हैं। इसे लेकर सभी उम्मीदवार अपने अपने पक्ष में अभी से प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच द न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज का एक नया सर्वे सामने आया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांच प्रमुख राज्यों में राष्ट्रपति जो बाइडन से आगे चल रहे हैं। यह सर्वे 22 अक्टूबर से तीन नवंबर तक टेलीफोन के जरिए कराया गया था। इसके अनुसार जानिए किस राज्य में ट्रंप को और बाइडेन को कितने फीसदी समर्थन मिला है।
- नेवादा: ट्रंप को 52% और बाइडन को 41 % समर्थन।
- जॉर्जिया: ट्रंप को 49% और बाइडन को 43 % समर्थन।
- एरिजोना: ट्रंप को 49% और बाइडन को 44 % समर्थन।
- मिशिगन: ट्रंप को 48% और बाइडन को 43 % समर्थन।
- पेन्सिलवेनिया: ट्रंप को 48% और बाइडन को 44 % समर्थन।
इन राज्यों में बाइडेन आगे
जहा पांच बड़े राज्यों में वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक राज्य ऐसा भी है जहां बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को पीछो छोड़ दिया है। सर्वे के मुताबिक विस्कॉन्सिन में बाइडेन ने ट्रंप को फिलहाल पीछे छोड़ दिया है। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति को 47 फभ्सदी लोगों का समर्थन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 45 फीसदी लोगों का समर्थन मिला हुआ है।
बाइडेन के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने दिया ये जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पांच राज्यों में चुनावी सर्वे में ट्रंप से पिछड़ रहे हैं। इस पर बाइडेन की प्रचार अभियान समिति के प्रवक्ता केविन मुनोज का कहना है कि अभी की गई भविष्यवाणी अगले साल तक बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का प्रचार अभियान जीतने वाले मतदाताओं के गठबंधन तक पहुंचने और उन्हें जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। हम अगले साल होने वाले चुनाव के बारे में चिंता नहीं करेंगे बल्कि दिन-रात काम करके जीत दर्ज करेंगे। आज के समीकरण अगले साल तक बदल जाएंगे।
महिलाओं की पसंद 80 साल के बाइडेन
भले ही जिन पांच राज्यों में बाइडेन पीछे चल रहे हों, लेकिन अगर जेंडर की बात की जाए तो महिलाएं अभी भी बाइडेन को प्राथमिकता दे रही हैं। वहीं पुरुषों ने दोगुने बड़े अंतर से ट्रंप का समर्थन किया है। हालांकि इन राज्यों में बाइडन को 30 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं द्वारा केवल एक प्रतिशत अंक का समर्थन मिला है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में उनकी बढ़त ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रंप की बढ़त का आधा है।
Latest World News