A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत-अमेरिका के रिश्तों से परेशान हैं चीन और रूस, जानें अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने और क्या कहा

भारत-अमेरिका के रिश्तों से परेशान हैं चीन और रूस, जानें अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने और क्या कहा

अमेरिका और भारत के संबंधों को लेकर शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने टिप्पणी की है। अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड वर्मा का कहना है कि चीन और रूस भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत होता देख चिंतित हैं।

India and US Relations- India TV Hindi Image Source : FILE AP India and US Relations

वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि चीन और रूस, भारत-अमेरिका के मजबूत होते संबंधों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ये संबंध समाज में विविध आवाजों को महत्व देने के साथ ही समावेशिता, शांति और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देते हैं। प्रबंधन और संसाधन के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा ने प्रतिष्ठित ‘हडसन इंस्टीट्यूट’ में भारत-अमेरिका संबंध पर टिप्पणियां करने के बाद एक सवाल पर कहा, ‘‘आपको क्या लगता है कि चीन और रूस इस साझेदारी को लेकर इतने चिंतित क्यों हैं? क्योंकि हम दुनिया के बाकी हिस्सों में जीवन का ऐसा रूप पेश करते हैं, जो समावेशिता, शांति, विवादों के शांतिपूर्ण समाधान, कानून के शासन के बारे में है और यह समाज में हर किसी की आवाज सुनने के बारे में है।’’ 

'तो दुनिया एक सुरक्षित स्थान होती'

मंत्री रिचर्ड वर्मा ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध अमेरिका के कुछ विरोधियों के तौर-तरीकों से ‘‘बहुत अलग हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसी विशिष्टता के कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को ‘‘इस सदी का निर्णायक संबंध’’ बताया है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 साल पहले जब वह सीनेट में तत्कालीन सीनेटर बाइडेन और स्टाफ निदेशक टोनी ब्लिंकन के साथ खड़े थे, तो बाइडेन ने टिप्पणी की थी कि यदि 2020 तक अमेरिका और भारत सबसे करीबी दोस्त और भागीदार होते, तो दुनिया एक सुरक्षित स्थान होती।

यह भी जानें

अमेरिकी राजनयिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह समान विचारधारा वाले देशों के बारे में है।’’ ‘क्वाड’ पर एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि इसका उद्देश्य शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देना है। अमेरिकी राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने इस पहले बताया था कि बाइडेन अपने डेलवेयर स्थित आवास में क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस साल क्वाड की मेजबानी भारत को करनी थी लेकिन अब वह अगले साल इस शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप को मारने के लिए आरोपी ने 12 घंटे तक गोल्फ कोर्स के पास डाला था डेरा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान में पुलिस ने गिराईं अहमदिया मस्जिद की मीनारें, DSP की निगरानी में हुआ पूरा काम

Latest World News