A
Hindi News विदेश अमेरिका ऐसी अमीरी देखी है कभी... कुत्ते के लिए शॉपिंग करने प्लेन से जाती है 23 साल की यह लड़की

ऐसी अमीरी देखी है कभी... कुत्ते के लिए शॉपिंग करने प्लेन से जाती है 23 साल की यह लड़की

लिन्से डोनावना अमेरिका की एक चर्चित मॉडल हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी बतौर मॉडल ही किया था, हालांकि बाद में लिन्से ने अपने पैसै रियल स्टेट में इनवेस्ट करने शुरू कर दिए जहां से उन्हें अच्छी खासी आमदनी आनी शुरू हो गई।

Viral News- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Viral News

Highlights

  • ऐसी अमीरी देखी है कभी
  • कुत्ते के लिए शॉपिंग करने प्लेन से जाती है 23 साल की यह लड़की
  • अमेरिका की रहने वाली है यह लड़की

दुनिया में आपने तरह-तरह के अमीर और उनके शौक देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी अमीरी देखी जहां कुत्ते की शॉपिंग करने एक 23 साल की लड़की प्लेन से यात्रा करती हो। यह कारनामा किया है अमेरिका की एक लड़की जिसकी उम्र महज़ 23 साल है। इस लड़की का नाम लिन्से डोनावना है और यह घूमने फिरने की इतनी शौकीन है कि अपने कुत्ते के लिए भी जब शॉपिंग करनी होती है तो यह लड़की प्लेन से जाती है। दरअसल, लिन्से बेहद कम उम्र में करोड़पति बन गई हैं और अब वह अपने पैसे इन्हीं सब जगहों पर खर्च कर रही हैं।

ऐसे बनाया पैसा

लिन्से डोनावना अमेरिका की एक चर्चित मॉडल हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी बतौर मॉडल ही किया था, हालांकि बाद में लिन्से ने अपने पैसै रियल स्टेट में इनवेस्ट करने शुरू कर दिए जहां से उन्हें अच्छी खासी आमदनी आनी शुरू हो गई। यही वजह है कि महज़ 23 साल की उम्र में लिन्से अमेरिका की चुनिंदा रईसों में से एक बन गई हैं। 

सपनों का घर तलाश रही हैं लिन्से

लिन्से फिलहाल अपने लिए एक सपनों का महल तलाश रही हैं। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, लिन्से अपना घर फ्लोरिडा के पाम बीच से लेकर लॉस एंजेलिस तक में कहीं बी चाहती हैं। हालांकि, जाहिर सी बात है इतनी अमीर महिला को घर मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। आज नहीं तो कल लिन्से को उनका सपनों का महल मिल ही जाएगा।

कुत्ते की शॉपिंग के लिए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा

बीते दिनों लिन्से इसलिए इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहीं क्योंकि उन्होंने अपने कुत्ते के लिए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की ताकि वह उसके लिए शॉपिंग कर सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि लिन्से ने अपने कुत्ते के लिए 83 हजार का एक पट्टा लिया जो लूईविटों ब्रांड का है। जबकि कुल शॉपिंग की बात करें तो उन्होंने अपने कुत्ते के लिए लगभग 2 लाख रुपए खर्च किए।

Latest World News