A
Hindi News विदेश अमेरिका इन मुद्दों पर चर्चा के बाद खत्म हुआ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 52वां सत्र, जानें क्या हुआ प्रमुख ऐलान

इन मुद्दों पर चर्चा के बाद खत्म हुआ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 52वां सत्र, जानें क्या हुआ प्रमुख ऐलान

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) का 52 वां सत्र संपन्न हो गया है। इस दौरान यूएनएचआरसी ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य सहित मुद्दों पर 43 प्रस्तावों को अपनाया। साथ ही भोजन के अधिकार को बढ़ावा देने पर प्रमुख फोकस किया। इसके बाद यूएनएचआरसी ने अपना 52वां सत्र समाप्त कर दिया।

यूएनएचआरसी- India TV Hindi Image Source : FILE/AP यूएनएचआरसी

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) का 52 वां सत्र संपन्न हो गया है। इस दौरान यूएनएचआरसी ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य सहित मुद्दों पर 43 प्रस्तावों को अपनाया। साथ ही भोजन के अधिकार को बढ़ावा देने पर प्रमुख फोकस किया। इसके बाद यूएनएचआरसी ने अपना 52वां सत्र समाप्त कर दिया।

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य प्रस्तावों ने मानव अधिकारों के आनंद, संवर्धन और संरक्षण और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन पर एकतरफा कठोर उपायों के नकारात्मक प्रभाव को संबोधित किया। परिषद ने भोजन के अधिकार, सांस्कृतिक अधिकारों के आनंद को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विविधता के लिए सम्मान, मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा की 75वीं वर्षगांठ और वियना घोषणा और कार्यक्रम की 30वीं वर्षगांठ पर संकल्पों को भी अपनाया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष वक्लाव बालेक ने मंगलवार को कहा कि निकाय के अब तक के सबसे लंबे सत्र ने बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने घोषणा की है कि इसका अगला सत्र इस साल 19 जून से 14 जुलाई तक होगा।

Latest World News