फ्लोरिडाः भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके 3 साथी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर फ्लोरिडा के समुद्र में लैंडिंग करने वाले ड्रैगन कैप्सूल को अचानक कई विशालकाय डॉल्फिन्स मछलियों ने घेर लिया। सुनीता विलियिम्स, बुच विल्मोर, अलेक्जेंडर गोर्बुनोव और निक हेग ने कैप्सूल के भीतर से बैठे-बैठे देखा कि कई डॉल्फिन्स उनके आसपास मंडरा रही हैं। इस दौरान रेस्क्यू टीम भी उनके करीब मौजूद थी। मगर डॉल्फिन्स बार-बार कैप्सूल के पास पहुंच रही थीं, मानों वह सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत करने को बेताब हों।
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को घेरे डॉल्फिन मछलियों के झुंड को आप भी वीडियो में देख सकते हैं, जिसे अब अलग-अलग लोग सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव लैंडिंग के दौरान ही कई डॉल्फिन मछलियां कैप्सूल के इर्द-गिर्द मौजूद हैं। बता दें कि करीब 9 महीने बाद सुनीता अपने साथी विल्मोर के साथ धरती पर अंतरिक्ष से वापस लौटी हैं। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 150 से ज्यादा प्रयोग किए और 62 घंटे तक स्पेसवॉक भी किया है। नासा ने सफल लैंडिंग के लिए अपनी वैज्ञानिक टीम के साथ स्पेसएक्स को भी बधाई दी है।
यह भी पढ़ें
Sunita Williams Returns: ट्रंप का पहला पोस्ट, कहा-9 महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद धरती पर लौटे Astronauts
Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष में किए 150 से ज्यादा प्रयोग, NASA ने दी जानकारी
Latest World News