ऑक्सफोर्ड टाउनशिप (अमेरिका):मिशिगन हाई स्कूल में एक 15 वर्षीय छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि एक टीचर समेत 8 अन्य लोग घायल हो गए। फायरिंग करनेवाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। वह भी इसी स्कूल में पढ़ाई करता है।
ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ माइक मैककेबे ने बताया कि फायरिंग में मारे गए छात्रों में एक 16 वर्षीय लड़का, एक 14 वर्षीय लड़की और एक 17 वर्षीय लड़की शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को गोली लगी है उनमें एक शिक्षक भी शामिल है। फायरिंग करनेवाले छात्र के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है।
जांच अधिकारियों ने स्कूल परिसर से कई खाली कारतूस भी बरामद किए। माना कि लगभग 15-20 राउंड गोलियां चलाई गईं हैं। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में हमलावर अकेले ही था। गोली क्यों चलाई गई इसकी जांच अभी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अपराह्न लगभग 12 बजकर 55 मिनट पर सूचित किया गया कि उत्तर डेट्रोइट के उपनगर ऑक्सफॉर्ड टाउनशिप के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में एक बंदूकधारी है। ओकलैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि फायरिेग करनेवाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Latest World News