A
Hindi News विदेश अमेरिका Russia Ukraine War Update: रूस के हमलों के बीच यूक्रेन को मिली 300 मिलियन डॉलर की मदद, अमेरिका ने कही ये बात

Russia Ukraine War Update: रूस के हमलों के बीच यूक्रेन को मिली 300 मिलियन डॉलर की मदद, अमेरिका ने कही ये बात

हालही में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि रूसी आक्रमण को रोकने के लिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करने के लिए तैयार हैं। 

Joe Biden- India TV Hindi Image Source : PTI Joe Biden

Highlights

  • यूक्रेन को मिली 300 मिलियन डॉलर की मदद
  • रक्षा क्षमता मजबूत करने के लिए यूक्रेन को अमेरिका ने दी मदद
  • पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने दी जानकारी

वाशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले से इस युद्ध की पूरी बाजी ही पलट सकती है। दरअसल अमेरिकी रक्षा विभाग ने ये फैसला किया है कि वो यूक्रेन की अपनी रक्षा करने की क्षमता को मजबूत करने के लिए 300 मिलियन डॉलर तक की मदद करेगा। ये जानकारी पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने दी है।

इससे पहले भी अमेरिका ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का फैसला किया था। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि रूसी आक्रमण को रोकने के लिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करने के लिए तैयार हैं। 

अमेरिका से मिली मदद से उत्साहित यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ये भी कहा था कि हम किसी भी तरह के नए हमलों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रूस 24 फरवरी से लगातार यूक्रेन को निशाना बना रहा है और हमले कर रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ये भी कहा था कि इस मुश्किल घड़ी में उनके पास मदद मांगने का अधिकार है और वह टैंक, विमान और तोप प्रणालियां मांग रहे हैं। 

बता दें कि हालही में अमेरिका का एक बयान सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि हम यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी नहीं देंगे और ना ही सैन्य मदद करेंगे। इसके अलावा हम हर संभव मदद कर रहे हैं। 

हालांकि रूसी हमले के 37वें दिन यूक्रेन ने जबरदस्त पलटवार करते हुए पहली बार रूस में घुसकर एयर स्ट्राइक की है और बेलगोरोद शहर का क्रूड ऑयल डिपो तबाह कर दिया है। यूक्रेन के इस कदम से लाखों गैलन फ्यूल में आग भी लग गई।

Latest World News