Russia Ukraine War News: अमेरिका ने आरोप लगाया है कि ईरान रूसी सैनिकों को यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में ड्रोन से हमले की ट्रेनिंग दे रहा है। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के कम्यूनिकेशन कॉर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा- हमारे पास इस बात की पुष्ट जानकारी है कि क्रीमिया में तैनात रूसी सैनिकों को ईरानी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।उन्होंने कहा कि उस इलाके में ईरान के सैनिकों की मौजूदगी इस बात का ठोस प्रमाण है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में ईरान भी सीधे तौर पर शामिल है।
ईरान ने अपने ट्रेनर्स को क्रीमिया भेजा
किर्बी ने कहा, 'हमारे पास जानकारी है कि ईरानियों ने क्रीमिया में अपने प्रशिक्षकों और तकनीकी सहायकों को भेजा है, लेकिन यूक्रेन में ड्रोन हमलों को रूसी ही अंजाम दे रहे हैं।' अमेरिका ने पहली बार गर्मियों में खुलासा किया था कि यूक्रेन पर हमलों के लिए रूसी सेना ईरान से मानवरहित विमान खरीद रही है। हालांकि, ईरान ने रूस को हथियार बेचने की खबरों को खारिज किया है।
रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले
रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले तेज कर दिए थे। अमेरिका ने दावा किया था कि रूस ने यूक्रेन पर ईरानी ड्रोन से हमले किए । जॉन किर्बी के मुताबिक ईरान ने क्रीमिया में अपने सैनिकों को भेजा है। हालांकि इन सैनिकों की संख्या काफी कम है। जॉन किर्बी ने कहा कि 2014 में रूस ने अंतराराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन के हिस्से क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। अब इस इलाके में ईरा के सैनिकों को ड्रोन हमले में रूस की मदद के लिए भेजा गया है।
यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है। उन्होंने रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां भी प्रदान कर दीं। इस दौरान रूसी सेना ने अपने कब्जे वाले इलाकों को आम लोगों से खाली करा लिया। दक्षिणी शहर खेरसॉन में यूक्रेन के जवाबी हमले के साथ ही 2,50,000 से अधिक लोगों, उद्योगों और एक प्रमुख बंदरगाह वाले शहर में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई सर्दियों में भी जारी रहने की आशंका है।
Latest World News