वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे। जेलेंस्की का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब यूक्रेन में रूसी हमले तेज हो गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने घोषणा की कि जेलेंस्की बुधवार को हाउस और सीनेट के सदस्यों से बात करेंगे। हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस, हमारा देश और दुनिया यूक्रेन के लोगों का सम्मान करती है।’’
उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को यूएस कैपिटल में वीडियो के माध्यम से संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। यह तब सामने आया है जब कांग्रेस ने हाल ही में यूक्रेन के लिए आपातकालीन सैन्य और मानवीय सहायता के तहत 13.6 अरब डालर को मंजूरी दी थी। नेताओं ने कहा, "हम हाउस और सीनेट में राष्ट्रपति जेलेंस्की के संबोधन का स्वागत करने और यूक्रेन के लोगों को अपना समर्थन देने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वे बहादुरी से लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं।’’ जेलेंस्की ने इस महीने की शुरुआत में हाउस और सीनेट के सांसदों के साथ वीडियो द्वारा बात की थी और अधिक सैन्य सहायता के लिए अनुरोध किया था।
यूक्रेन को पता है कि वह नाटो में शामिल नहीं हो सकता: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि देश को पता है कि वह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल नहीं हो सकता। ब्रिटेन के नेतृत्व वाले संयुक्त अभियान बल (जेईएफ) के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि ‘‘हमने नाटो के कथित रूप से खुले दरवाजे के बारे में वर्षों से सुना है’’, लेकिन ‘‘हम पहले ही सुन चुके हैं कि हम इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘यह सच है जिसे हमें पहचानना चाहिए, और मुझे खुशी है कि हमारे लोग इसे महसूस करना शुरू कर रहे हैं और खुद पर और हमारे सहयोगियों पर भरोसा कर रहे हैं जो हमारी मदद कर रहे हैं।’’ जेईएफ में डेनमार्क, फिनलैंड, एस्टोनिया, आइसलैंड, लातविया, लिथुआनिया, नीदरलैंड, स्वीडन और नॉर्वे शामिल हो सकते हैं। जेलेंस्की ने फिर से पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन को युद्धक विमान उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इनपुट-भाषा
Latest World News