A
Hindi News विदेश अमेरिका Rishi Sunak: ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाना अभूतपूर्व है: बाइडन

Rishi Sunak: ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाना अभूतपूर्व है: बाइडन

Rishi Sunak: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “कंजरवेटिव पार्टी के सुनक के प्रधानमंत्री बनना काफी आश्चर्यजनक है और एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है। यह काफी मायने रखता है।”

US President Joe Biden- India TV Hindi Image Source : PTI US President Joe Biden

Highlights

  • कंजरवेटिव पार्टी के सुनक के प्रधानमंत्री बनना काफी आश्चर्यजनक है: बाइडन
  • अभूतपूर्व मील का पत्थर है, यह काफी मायने रखता है: बाइडन

Rishi Sunak: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाना बहुत ही आश्चर्यजनक और एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है। बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान कहा कि यह प्रकाशोत्सव याद दिलाता है कि हम में से प्रत्येक के पास अंधेरे को दूर करने और दुनिया में प्रकाश फैलाने की शक्ति है। उन्होंने कहा, “यह एक विकल्प है। और हम हर दिन इसका चुनाव कर सकते हैं। यह हमारे जीवन और इस देश के जीवन में, विशेष रूप से लोकतांत्रिक देश के जीवन का सच है, फिर चाहे वह अमेरिका हो या भारत, जहां आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। या फिर ब्रिटेन, जहां आज ही हमें खबर मिली है कि सुनक प्रधानमंत्री बन गए हैं।” 

2020 में कमला हैरिस ने रचा था इतिहास

बाइडन ने समारोह के दौरान जब यह बात कही, तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। समारोह में 200 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की, जिनमें भारतीय मूल के अमेरिकी और बाइडन प्रशासन के कई सदस्य शामिल थे। उन्होंने आप्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, “कंजरवेटिव पार्टी के सुनक के प्रधानमंत्री बनना काफी आश्चर्यजनक है और एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है। यह काफी मायने रखता है।” बाइडन ने 2020 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति चुनकर इतिहास बना दिया था। हैरिस अब अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं और बाइडन के बाद देश की दूसरी सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। 

 बाइडन ने भारतीय अमेरिकियों को धन्यवाद दिया

वह इस पद के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की पहली व्यक्ति थीं। बाइडन ने दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए भारतीय अमेरिकियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “दिवाली के मौके पर घरों और दिलों को खोलना, उपहारों और मिठाइयों का आदान-प्रदान करना, परिवार और दोस्तों के लिए दावतों की मेजबानी करना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना हमें साथ लाता है। … आप अमेरिकी व्यक्ति के जीवन के हर हिस्से में योगदान देते हैं।”

Latest World News