A
Hindi News विदेश अमेरिका G-20 में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील से गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान ने लगाया गले

G-20 में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील से गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान ने लगाया गले

ब्राजील के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी अब अपनी तीन देशों की 5 दिवसीय यात्रा के तहत गुयाना पहुंच गए हैं। बुधवार को जॉर्जटाउन पहुंचने पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाते गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान। - India TV Hindi Image Source : X पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाते गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान।

जॉर्जटाउनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अब गुयाना पहुंच गए हैं। वहां पहुंचते ही गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने उनको गले लगा लिया। इरफान अली ने स्वयं पीएम मोदी की आगवानी की और गुयाना की धरती पर कदम रखते ही जोरदार स्वागत किया। 

पीएम मोदी अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के क्रम में आखिरी यात्रा पर गुयाना पहुंचे हैं। इसके बाद वह भारत लौट आएंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। 

Latest World News