A
Hindi News विदेश अमेरिका न्यूयॉर्क में जीती दुनिया, अब वॉशिंगटन में दिलों पर राज करने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदी; ये हैं प्रमुख कार्यक्रम

न्यूयॉर्क में जीती दुनिया, अब वॉशिंगटन में दिलों पर राज करने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदी; ये हैं प्रमुख कार्यक्रम

न्यूयॉर्क में एलन मस्क समेत कई बड़े उद्योगपतियों और विशेषज्ञों व उच्चाधिकारियों से मुलाकात और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करने के बाद पीएम मोदी अब वॉशिंगटन में जलवा दिखाने पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पत्नी जिल बाइडेन पीएम मोदी के भव्य स्वागत के इंतजार में हैं।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री- India TV Hindi Image Source : FILE नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के पहले दिन का आगाज बेहद धमाकेदार रहा है। न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करके और भारतीय योग परंपरा का इतिहास बताकर उन्होंने पूरी दुनिया जीत ली। इससे पहले वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्वीटर व टेस्ला के मालिक एलन मस्क से भी मिले। एलन मस्क ने पीएम मोदी की जबरदस्त तारीफ करते हुए खुद को प्रधानमंत्री का जबरदस्त फैन बताया। अब पीएम मोदी का दूसरे दिन का कार्यक्रम आज वॉशिंगटन में है, जहां वह लोगों के दिलों पर राज करने वाले हैं। दो दिन पहले से भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक यहां वॉशिंगटन में डेरा डाले हुए हैं।

वॉशिंगटन में पीएम मोदी का है बेहद व्यस्त कार्यक्रम

वॉशिंगटन डीसी में भी मोदी का कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहने वाला है। अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन में स्किलिंग फॉर फ्यूचर की थीम पर आधारिक कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री की कई व्यापार बैठकें हैं। प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय से संवाद करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि हम व्यापार, वाणिज्य, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और इस प्रकार के अन्य अहम क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं।

ह्वाइट हाउस में बाइडेन कर रहे स्वागत का इंतजार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए ह्वाइट हाउस में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडेन भी व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के वेलकम को उत्सुक हैं। जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री के लिए एक प्राइवेट डिनर की व्यवस्था की है। आज बृहस्पतिवार से प्रधानमंत्री की स्टेट विज़िट की फॉर्मल शुरुआत हो रही है। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में उनका औपचारिक स्वागत का खाका तैयार है।

19 तोपें सलामी को तैयार

यहां 19 तोपें प्रधानमंत्री को सलामी देने का इंतजार कर रही हैं। यहां क़रीब सात हज़ार भारतीय अमेरिकी लोगों की मौजूदगी है। इसके बाद, मोदी और बाइडेन के बीच बातचीत करने वाले हैं। इस पर पूरी दुनिया की नजर है। भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों का एलान हो सकता है। दोनों देशों के बीच डिफेंस, स्पेस, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन सेक्टर में बड़े समझौते होने की उम्मीद है। इनकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी और प्रेसिडेंट बाइडेन मिलकर करने जा रहे हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच प्रीडेटर ड्रोन, फाइटर प्लेन के इंजन बनाने और सेना की M-777 तोपें अपग्रेड करने के समझौते होने की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने कर ली दुनिया मुट्ठी में, UN में 180 देशों के सामने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व

भारत के इस कदम से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में आ सकता है बूम, पीएम ऋषि सुनक ने जताई हजारों नौकरियों की आस

Latest World News