A
Hindi News विदेश अमेरिका टेक्सास के बाद न्यूयॉर्क हाइवे पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 48 घंटे में दूसरी घटना; देखें VIDEO

टेक्सास के बाद न्यूयॉर्क हाइवे पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 48 घंटे में दूसरी घटना; देखें VIDEO

अमेरिका में न्यूयॉर्क हाइवे पर एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया है। दुर्घटना में एक शख्स की मौत भी हो गई है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। अमेरिका में 48 घंटों में यह दूसरा विमान हादसा है।

New York Highway Plane Crash- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA New York Highway Plane Crash

New York Highway Plane Crash: अमेरिका में न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां न्यूयॉर्क हाइवे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में दो लोग सवार थे, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा घायल है। हादसे के बाद मैनहट्टन से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैरिसन में इंटरस्टेट 684 पर लंबा जाम लग गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें हादसे का शिकार हुआ विमान दिख रहा है।

दिए गए जांच के आदेश

हादसे को लेकर गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण विभाग बिखरे हुए विमानन ईंधन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। ट्रैफिक को रोका गया है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। होचुल ने कहा, ‘‘इस दुखद घटना के दौरान पीड़ित के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।

न्यूयॉर्क प्लेन हादसे का वीडियो

टेक्सास में हुआ था हादसा

बता दें कि, इससे पहले टेक्सास में एक प्लेन रनवे की जगह सड़क पर उतर गया था। सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए थे। हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे। सड़क पर लैंडिंग के वक्त विमान ने कई कारों को टक्कर भी मारी थी। यह घटना बुधवार दोपहर दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे पर हुई है।  विमान ने बुधवार सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा था।

टेक्सास विमान हादसे का वीडियो


 

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के कार्यभार संभालते ही दोस्त बन जाएंगे चीन और अमेरिका? जिनपिंग को मिला शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता

अब 'इस्लामोफोबिया' से निपटेगा अमेरिका, जो बाइडेन ने जारी की राष्ट्रीय रणनीति, जानिए इसमें क्या है खास?

Latest World News