A
Hindi News विदेश अमेरिका Pakistan Flood: भीषण बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजा 10 लाख पाउंड की मानवीय सहायता

Pakistan Flood: भीषण बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजा 10 लाख पाउंड की मानवीय सहायता

Pakistan Flood: अमेरिका ने पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ के बाद 10 लाख पाउंड की मानवीय सहायता भेजा है। पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान में भीषण बाढ़ के परिणामस्वरूप जनजीवन को हुए भारी नुकसान और विनाश से आहत हैं। अमेरिका भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ है।’’

Flood In Pakistan- India TV Hindi Image Source : ANI Flood In Pakistan

Highlights

  • अमेरिका ने पाकिस्तान को मदद भेजा
  • पाकिस्तान में 10 मानवीय सहायता मिशन भेजे
  • अमेरिका ने पाकिस्तान में बाढ़ से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया

Pakistan Flood: पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए अमेरिका ने दस लाख पाउंड से अधिक की महत्वपूर्ण मानवीय आपूर्ति और उपकरण पहुंचाने के लिए 10 सहायता मिशन भेजे हैं। पाकिस्तान में बाढ़ से लगभग 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,728 अन्य घायल हुए हैं और 17 लाख से अधिक घर, 40 लाख एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि और 6,674 किलोमीटर लंबी सड़कें नष्ट हो गई हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग (DOD) पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से आई आफत से निपटने के लिए ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (USID) के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

अमेरिका अगले कई दिनों तक पाकिस्तान को ऐसे ही मदद भेजता रहेगा

पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमारी संवेदनाएं निश्चित रूप से उन लोगों के साथ हैं, जो इस भयानक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं।” उन्होंने कहा, “डीओडी ने अभी तक महत्वपूर्ण एयरलिफ्ट और स्टेजिंग सहायता प्रदान करके अमेरिकी प्रशासन की यूएसएआईडी (USID) के नेतृत्व वाली प्रतिक्रिया का समर्थन किया है।” राइडर ने कहा, “अमेरिकी वायु सेना की सेंट्रल कमान को सौंपे गए C-17 और C-130 विमानों ने पाकिस्तान में 10 सहायता मिशन का संचालन किया है, जिनके तहत पाकिस्तानी लोगों की मदद के लिए 10 लाख पाउंड से अधिक की महत्वपूर्ण मानवीय आपूर्ति और उपकरण पहुंचाए गए हैं। हम अगले कई दिनों तक इसी दर से मदद जारी रखने की उम्मीद करते हैं।” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान भेजी जाने वाली मानवीय सहायता में आपातकालीन खाद्य सामग्री, पेयजल, स्वच्छता आपूर्ति और उपकरण, पोर्टेबल (अस्थाई) आश्रय, बिस्तर, सफाई किट और रसोई का सामान शामिल है।

Latest World News