Omicron सब-वेरिएंट BA.2 जहां एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में अपना प्रकोप लगातार बढ़ा रहा है, वहीं जनवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID-19 संक्रमण में तेजी से कमी आई है। मंगलवार को यू. एस. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDS) ने बताया कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.2 संयुक्त राज्य में सर्कुलेट होने वाले सभी कोरोना वायरस वेरिएंट का एक तिहाई बनाता है।
अन्य ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट जो दिसंबर से सर्कुलेट हो रहे हैं- जिन्हें BA.1.1 और BA.1.1.1.529 कहा जाता है, अब सर्कुलेंटिगं वेरिएंट का क्रमश: लगभग 57.3% और 7.9% मेकअप करता है।
जनवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण में तेजी से कमी देखने को मिली है। 20 मार्च तक संक्रमणों का सात दिवसीय मूविंग एवरेज 27,786 था, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 17.6% कम है।
पिछले महीने के नए सीडीसी दिशानिर्देशों के तहत सयुंक्त राज्य अमेरिका में कोरोना मामले कम सामने आए। जिससे अमेरिकियों को सलाह दी गई कि अब मास्क पहनने की ज़रूर नहीं है। हालांकि अस्पताल में भर्ती दरों पर जोर दिया गया।
Latest World News