Nikki Haley: अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दावेदार भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता निक्की हेली ने बाइडन प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को सैन्य मदद दिए जाने पर गुस्सा जताया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि वे राष्ट्रपति बनी तो ये विदेशी सहायताएं बंद कर देंगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि 'मैं अपने दुश्मनों को भेजी जाने वाली विदेशी सहायता में एक-एक पाई की कटौती करूंगी।' उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता फिर से शुरू की और अमेरिकी करदाता अभी भी पर्यावरण कार्यक्रमों के लिए कम्युनिस्ट चीन को पैसा देते हैं। जबकि चीन से अमेरिका की अदावत किसी से छिपी नहीं है।'
राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी की ओर से दावेदारी पेश की है। हाल ही में निक्की हेली की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में वह यह कहती दिखाई दीं कि 'मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रही हूं।'
गौरतलब है कि निक्की हेली पिछले दिनों उन पर की गई एक टिप्पणी से चर्चा में आ गई थीं। भारतीय अमेरिकी राजनेता निक्की हेली पर टीवी एंकर की तथाकथित सेक्सिज्म टिप्पणी ने बवाल मचा दिया था। हालांकि उस एंकर को कुछ समय के लिए आफ एयर भी कर दिया गया था। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने एक इंटरनेशनल टीवी चैनल पर होने वाले शो के दौरान कहा था कि 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले नेताओं पर तो राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए या उससे पहले उनकी योग्यता का परीक्षण किया जाना चाहिए।
उनकी इस टिप्पणी को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (76 वर्ष) और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (80 वर्ष) से जोड़कर देखा गया। जो बाइडन तो अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति हैं। वहीं इस बार ट्रंप ने दोबारा चुनाव में ताल ठोंक दी है। निक्की हेली के प्रतिबंधों वाले सुझाव पर टीवी एंकर ने कहा कि उन्हें उम्र के आधार पर प्रतिबंधों के लिए बहस नहीं करनी चाहिए, क्योंकि "निक्की हेली की उम्र खुद 51 साल की है। इस मुद्दे पर काफी बवाल मचा था।
Latest World News