इजरायल-हमास युद्ध भयानक रूप से जारी है। हमास के हमलों के जवाब में इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रही है। मगर इस युद्ध में अब एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल कुछ इजरायली निवासी अब फिलिस्तीनी लोगों को भी निशाना बनाने लगे हैं। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खफा हो गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद पश्चिमी तट पर फलस्तीनियों के खिलाफ इजराइली बाशिंदों (इजराइल द्वारा बसाये गये लोगों) द्वारा जा रही प्रतिशोधात्मक हिंसा की बुधवार को निंदा की।
बाइडेन ने बुधवार को कहा कि दशकों पुराने इजराइल-फलस्तीन संघर्ष को खत्म करने के लिए ‘द्वि-राष्ट्र’ समाधान की दिशा में काम करने की अपनी कटिबद्धता वह दोगुनी कर रहे हैं। बाइडन ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के साथ संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में कहा कि हमास के हमले के बाद पश्चिम एशिया में स्थिति पहले ही तनावपूर्ण है और ऐसे में ‘चरमपंथी बाशिंदों’ के हमले आग में घी डालने के समान है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसे रोकना होगा। उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज की यात्रा के दौरान बाइडेन ने दिया बयान