वाशिंगटन: मेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैट गेट्ज पर सवाल उठने के बाद अब फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित किया है। बता दें कि ट्रंप ने पहले पूर्व सांसद मैट गेट्ज को इसके लिए नामित किया था, लेकिन डेमोक्रेट्स ने उन पर सेक्स स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। ऐसे में उनका इस पद के लिए चुना जाना मुश्किल लगने लगा था। इसके बाद मैट ने बृहस्पतिवार को खुद ही इस पद के लिए नामांकन प्रक्रिया से हटने की घोषणा कर दी।
मैट के इस ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया है। ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने ‘‘अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया। साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया।’’ ट्रंप ने आरोप लगाया कि न्याय विभाग को उनके और रिपब्लिकन पार्टी के अन्य सदस्यों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह सब अब और नहीं।’
ट्रंप की भरोसेमंद हैं बॉन्डी
59 वर्षीय बॉन्डी ट्रंप की बेहद भरोसेमंद हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की कानूनी शाखा का नेतृत्व करने में मदद की, जो एक दक्षिणपंथी थिंक टैंक है। इस थिंक टैंक के कर्मियों ने ट्रम्प के आने वाले प्रशासन के लिए नीति को आकार देने में मदद करने के अभियान के साथ मिलकर काम किया है। ऐसे में बॉन्डी का बायोडाटा गैट्ज़ से भिन्न है। फ्लोरिडा के पूर्व संघीय अभियोजक डेविड वेन्स्टीन ने कहा, "बॉन्डी निश्चित रूप से इस पद के लिए योग्य हैं।" उन्होंने अपना जीवन मुकदमों की पैरवी में बिताया। (रायटर्स)
Latest World News