A
Hindi News विदेश अमेरिका लॉस एंजिलिस में लगी आग को बुझाने में तेज हवाएं बनीं रोड़ा, जानें कैसे हैं हालात

लॉस एंजिलिस में लगी आग को बुझाने में तेज हवाएं बनीं रोड़ा, जानें कैसे हैं हालात

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का लॉस एंजिलिस शहर विनाशकारी आग की तपिश में झुलस गया है। आग ने यहां तबाही मचा दी है। परेशान करने वाली बात यह है कि तेज हवाओं की वजह से आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लॉस एंजिलिस में लगी...- India TV Hindi Image Source : AP लॉस एंजिलिस में लगी भयावह आग

लॉस एंजिलिस: लॉस एंजिलिस में लगी भयावह आग लगातार धधक रही है। इस बीच तेज हवाओं के चलने के पूर्वानुमान है जिसे देखते हुए पानी के अतिरिक्त टैंकर और बड़ी संख्या में अग्निशमन दल भेजे गए हैं। आग की चपेट में आने से इस क्षेत्र में हजारों घर तबाह हो गए है और कम से कम 26 लोगों की जान चली गई है। विमानों से घरों और पहाड़ियों पर चमकीले गुलाबी रंग के अग्निरोधी रसायनों का छिड़काव किया गया, जबकि कर्मचारियों और दमकल वाहनों को सूखी झाड़ियों वाले विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों के पास तैनात किया जा रहा है। 

सदमे में हैं लोग

आग से सदमे में आईं तबीथा ट्रोसेन ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है कि उनके आसपास के क्षेत्र में भी आग का खतरा पहुंच सकता है। ट्रोसेन ने कहा कि उन्होंने अपनी बिल्लियों के साथ घर छोड़ने की तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सामान पैक कर लिया है और वह यह भी सोच रही हैं कि वो क्या खो सकती हैं। लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास और अन्य अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्र नए खतरे का सामना करने के लिए तैयार है। इस बीच अमेरिका के साथ-साथ कनाडा और मेक्सिको से अतिरिक्त अग्निशामक दल लाए गए हैं। इससे पहले अधिकारियों को आग लगने की घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। 

Image Source : apलॉस एंजिलिस में लगी आग

हवा है सबसे बड़ी मुसीबत

लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से बेहतर तरीके से तैयार हैं।’’ सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक हवाओं की रफ्तार तेज होने का अनुमान है। हालांकि पिछले सप्ताह की तरह उनके तूफानी स्तर तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है। फिर भी मार्रोन ने चेतावनी दी कि हवाएं अग्निशमन विमानों को रोक सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हवा की गति 70 मील प्रति घंटे (112 किलोमीटर प्रति घंटे) तक पहुंच जाती है, तो आग को रोकना बहुत मुश्किल होगा।’’ 

जारी की गई चेतावनी

अग्निशमन अधिकारियों ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी कि अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वो घर छोड़ दें और औपचारिक निकासी आदेशों की प्रतीक्षा ना करें। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को मौसम ‘‘विशेष रूप से खतरनाक’’ होगा, जब हवा के झोंके 65 मील प्रति घंटे (105 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आ सकते हैं। 

Image Source : apलॉस एंजिलिस में लगी आग

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कम से कम दो दर्जन लोग लापता हैं। लोगों से जले हुए इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया गया है, जहां टूटी हुई गैस लाइनों और क्षतिग्रस्त इमारतों की भरमार है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, लाखों करोड़ का हुआ नुकसान

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'पुतिन से बहुत जल्द मिलने जा रहा हूं'

Latest World News