A
Hindi News विदेश अमेरिका Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, लाखों करोड़ का हुआ नुकसान

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, लाखों करोड़ का हुआ नुकसान

लॉस एंजिलिस में आग ने तबाही मचा दी है और तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा है। आग बुझाने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि हवा की रफ्तार तेज है जिससे आग और अधिक तेजी से फैल रही है।

लॉस एंजिलिस में लगी आग- India TV Hindi Image Source : AP लॉस एंजिलिस में लगी आग

वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का लॉस एंजिलिस शहर विनाशकारी आग का सामना कर रहा है। आग यहां के जंगलों में 6 जनवरी को आग लगी थी, जो देखते ही देखते पूरे शहर में फैल गई। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, आग से शहर का 40 हजार एकड़ का इलाका चपेट में है। अब तक 38,629 एकड़ से अधिक का इलाका जलकर खाक हो चुका है। यह करीब 60 वर्ग मील के बराबर है। फ्रांस की राजधानी पेरिस का आकार 105 वर्ग किलोमीटर यानी 41 वर्ग मील है। इसका मतलब है कि लॉस एंजिलिस की आग में पेरिस से भी ज्यादा बड़ा इलाका जल चुका है। 

आग की वजह से हुआ भारी नुकसान 

आग की चपेट में आकर अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों घर तबाह हो गए हैं। परेशान करने वाली बात यह है कि मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने के पूर्वानुमान जताया है जिसे देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और इनकी संख्या बढ़ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, आग में अब तक अमेरिका को करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान हो चुका है।

Image Source : apलॉस एंजिलिस में लगी आग से नुकसान

हवा की रफ्तार ने बढ़ाई मुसीबत

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है और पर्वतीय क्षेत्रों में हवा की गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा है कि मंगलवार को आग के और प्रचंड होने की आशंका है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस से करीब 32 किलोमीटर दूर स्थित पेसिफिक पैलिसेड्स का 23,700 एकड़ का एरिया आग की चपेट में है। ईटन का 14,000 एकड़ का एरिया आग की चपेट में है। हर्स्ट के 800 एकड़ क्षेत्र में आग फैली है।

Image Source : apलॉस एंजिलिस में लगी आग

आग की वजह से बुरा है हाल 

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक लॉस एंजिलिस में लगी आग से अब तक 135-150 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है। भारतीय रुपये में ये आंकड़ा करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपये तक है। आग से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है। आग में 10 हजार से ज्यादा बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं, करीब 30 हजार घर डैमेज हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

बाइडेन ने जाते-जाते किया बड़ा ऐलान, इन पूर्व राष्ट्रपतियों के नाम पर होगा 2 अमेरिकी विमानवाहक पोतों का नाम

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'पुतिन से बहुत जल्द मिलने जा रहा हूं'

Latest World News