A
Hindi News विदेश अमेरिका तेज आंधी के कारण अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत पर गिरी आकाशीय बिजली, देखें Video और तस्वीरें

तेज आंधी के कारण अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत पर गिरी आकाशीय बिजली, देखें Video और तस्वीरें

न्यूयॉर्क स्थित अमेरिका की सबसे ऊंची वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग 1776 फीट पर आकाशीय बिजली गिरती नजर कड़कती हुई आ रही है। न्यूयॉर्क के फोटोग्राफर मैक्स गुलियानी ने शनिवार रात अमेरिका में तेज़ आंधी के बीच यह वीडियो बनाया था।

तेज आंधी के कारण अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत पर गिरी आकाशीय बिजली, देखें Video और तस्वीरें - India TV Hindi Image Source : TWITTER तेज आंधी के कारण अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत पर गिरी आकाशीय बिजली, देखें Video और तस्वीरें

America: अमेरिका में हाल के समय में जोरदार बवंडर आया है। इस कारण वहां काफी तबाही हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें न्यूयॉर्क स्थित अमेरिका की सबसे ऊंची वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग 1776 फीट पर आकाशीय बिजली गिरती नजर कड़कती हुई आ रही है। न्यूयॉर्क के फोटोग्राफर मैक्स गुलियानी ने शनिवार रात अमेरिका में तेज़ आंधी के बीच यह वीडियो बनाया था। एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो पर लिखा, ‘यह बिलकुल अविश्वसनीय और हैरत करने वाला दृश्य है।‘

गौरतलब है कि अमेरिका में एक बार फिर विनाशकारी तूफान और बवंडर ने विनाशलीला रचाई है। अमेरिका के दक्षिण और दक्षिण मध्य व पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार और शनिवार तड़के भयंकर बवंडर आया। इस बवंडर में अब तक 26 लोगों की जान चली गई है। यही नहीं इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के अरकंसास, इलिनोइस में बवंडर ने जमकर तबाही मचाई। अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार दक्षिणी अमेरिका के अरकंसास राज्य के कई हिस्सों में इस बवंडर में हवा की गति इतनी तेज थी कि भारी वाहन भी हवा में उड़ने लगे।  

घर, दुकानें सब तबाह, कारोबार को नुकसान

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बवंडर के कारण घर, दुकानें तब तबाह हो गई हैें। इससे कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घर भी टूट फूट गए हैं। इस कारण इलाकों के पूरे बुनियादी ढांचे को जबर्दस्त क्षति पहुंची है। हालात यह हो गए कि खराब मौसम और भयानक बवंडर के बीच अरकंसास के गवर्नर ने शुक्रवार दोपहर आपातकाल की घोषणा कर दी थी। 

2 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, कई घायल अस्पताल में भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि बवंडर और विनाशकारी तूफान के कारण नॉर्थ लिटिल रॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही व्यान में दो लोग मारे गए। लिटिल रॉक के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने कहा कि वहां कम से कम 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं 2000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मकान, दुकान के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई वाहन पलट गए। पेड़ उखड़ गए। बिजली के तार टूट गए, इससे विद्युत व्यवधान भी आया। 

Also Read:

भारत और रूस की दोस्ती पर सवाल उठाने वालों को मिलेगा करारा झटका, खुद पुतिन देंगे जवाब, रूसी विदेश मंत्रालय का खुलासा

अमेरिका में बवंडर ने मचाई तबाही, घर, दुकानों को भारी क्षति, 26 लोगों की गई जान

जाओ और रोमांस करो... चीन ने छुट्टियों में स्टूडेंटृस को दिया अजीब होमवर्क, हफ्तेभर बंद रहेंगे कॉलेज

Latest World News