कमला हैरिस ने किया राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान, अब डोनाल्ड ट्रंप से है सीधी टक्कर
बराक और मिशेल ओबामा का समर्थन मिलने के बाद कमला हैरिस की दावेदारी और मजबूत हो गई थी। अब वह डोनाल्ड ट्रंप से सीधी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
वॉशिंगटन: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कमला ने कहा कि उन्होंने अपनी दावेदारी के लिए फॉर्म पर साइन कर दिया है और आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के समर्थन के बाद ही उनके चुनाव लड़ने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया था।
ट्रंप के खिलाफ और मजबूत हुई कमला की दावेदारी
बराक और मिशेल ओबामा ने कमला का समर्थन करते हुए कहा था कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी। बराक ओबामा ने हैरिस से कहा, ‘नवम्बर में होने वाले चुनाव में आपको जीत दिलाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।’ इसके साथ ही उपराष्ट्रपति हैरिस को देश के 2 सबसे लोकप्रिय डेमोक्रेट्स का जरूरी समर्थन प्राप्त हो गया। राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के कुछ दिन बाद ओबामा ने 59 साल की हैरिस का समर्थन किया जिससे रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनकी चुनौती और मजबूत हो गई।
ओबामा ने तुरंत नहीं किया था कमला का समर्थन
बता दें कि ओबामा ने रविवार को राष्ट्रपति बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद तुरंत हैरिस का समर्थन नहीं किया था। ओबामा ने उपराष्ट्रपति का समर्थन करने के लिए एक वीडियो जारी किया। ओबामा ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस सप्ताह की शुरुआत में मिशेल और मैंने अपनी मित्र कमला हैरिस को फोन किया। हमने उनसे कहा कि हमें लगता है कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी। हमारे देश के लिए इस महत्वपूर्ण समय में हम नवंबर में होने वाले चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ जुड़ेंगे।’
कमला हैरिस ने जताया बराक और मिशेल का आभार
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर हैरिस से कहा, ‘मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने पर बहुत गर्व है और हम आपको इस चुनाव में जीत दिलाने और ‘ओवल ऑफिस’ (राष्ट्रपति कार्यालय) तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।’ वहीं, मिशेल ओबामा ने कहा, ‘मुझे आप (कमला हैरिस) पर गर्व है। यह ऐतिहासिक होगा।’ हैरिस ने समर्थन और उनकी दोस्ती के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘आप दोनों का धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हम इसके साथ कुछ बेहतर करेंगे।’
अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले हैं राष्ट्रपति चुनाव
बता दें कि अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था। बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता हैरिस के समर्थन में तत्काल खड़े हो गए। अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं।