A
Hindi News विदेश अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन की बड़ी घोषणा, 5 लाख अप्रवासियों के मिल सकती है अमेरिकी नागरिकता

राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन की बड़ी घोषणा, 5 लाख अप्रवासियों के मिल सकती है अमेरिकी नागरिकता

अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को बड़ी राहत मिल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अप्रवासियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।

joe biden- India TV Hindi Image Source : FILE AP joe biden

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनावी वर्ष में एक व्यापक कदम उठा रहे हैं जिससे अब तक बिना किसी वैध स्थिति के देश में रह रहे लाखों अप्रवासियों को राहत मिल सकती है और उनको अमेरिकी नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। इस कदम को महीने की शुरुआत में सीमा पर उनके द्वारा अपनाई गई आक्रामक नीति को संतुलित करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। उनके आक्रामक रुख ने कई डेमोक्रेटिक सांसदों को नाराज कर दिया था। 

व्हाइट हाउस ने की घोषणा 

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने मंगलवार को घोषणा की है कि बाइडेन प्रशासन आने वाले महीनों में कानूनी स्थिति के बिना रह रहे अमेरिकी नागरिकों के कुछ जीवनसाथियों को स्थायी निवास और अंततः नागरिकता के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से पांच लाख से अधिक अप्रवासी लाभान्वित हो सकते हैं।

जानें जरूरी बात 

नागरिकता प्राप्त करने के लिए, एक अप्रवासी सोमवार को पूरी हुई अवधि तक कम से कम 10 वर्षों से अमेरिका में रह रहा हो तथा उसका किसी अमेरिकी नागरिक से विवाह होना चाहिए। यदि किसी अर्हता प्राप्त अप्रवासी का आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो उसके पास ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए तीन वर्ष का समय होगा, तथा उसे अस्थायी कार्य परमिट प्राप्त होगा और इस बीच उसे निर्वासन से सुरक्षा मिलेगी। 

गर्मियों के अंत तक शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया

नाम ना बताने की शर्त पर प्रस्ताव के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, लगभग 50,000 गैर-नागरिक बच्चे, जिनके माता-पिता में से एक अमेरिकी नागरिक हैं, भी संभावित रूप से इसी प्रक्रिया के लिए पात्र हो सकते हैं। इस बात की कोई आवश्यकता नहीं है कि दंपति को कितने समय तक विवाहित रहना चाहिए। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उनका अनुमान है कि गर्मियों के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, तथा आवेदन शुल्क अभी निर्धारित नहीं किया गया है। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

जो बाइडेन के कैलिफोर्निया दौरे के दौरान हुआ कांड, लुट गया US सीक्रेट सर्विस का जवान

ये लो! पाकिस्तान में ऊंट का पैर ही काट दिया, ये भी जान लीजिए ऐसा शर्मनाक काम किसने किया?

Latest World News