A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में और तेज हुआ विरोध-प्रदर्शन, छात्र बोले 'सरकार इजराइल के साथ बंद करे कारोबार'

अमेरिका में और तेज हुआ विरोध-प्रदर्शन, छात्र बोले 'सरकार इजराइल के साथ बंद करे कारोबार'

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का विरोध अमेरिका में देखने को मिल रहा है। यहां छात्रों का विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। छात्रों ने अमेरिकी सरकार से मांग की है कि इजराइल के साथ व्यापार बंद किया जाए।

अमेरिका में छात्रों का प्रदर्शन - India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका में छात्रों का प्रदर्शन

न्यूयॉर्क: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस बीच अमेरिका के अनेक हिस्सों में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन तेज होता डजा रहा है। छात्रों ने कॉलेजों से इजराइल का समर्थन करने वाले निवेश को बंद करने की मांग की है। इन छात्रों की यह भी मांग है कि अमेरिका को इजराइल के साथ कारोबार बंद कर देना चाहिए। छात्र अपनी इस मांग के सिलसिले में अभियान भी चला रहे हैं। 

बढ़ रहा है विरोध-प्रदर्शन 

पिछले सप्ताह कोलंबिया विश्वविद्यालय में इजराइल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद दूसरी जगहों पर इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मैसाचुसेट्स से कैलिफोर्निया तक छात्र अब सैकड़ों की संख्या में कॉलेज परिसरों में इकट्ठा होकर तंबू शिविर लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक वो वहीं डेरा डालने के लिए मजबूर हैं।  

छात्र ने कही यह बात 

कोलंबिया में विरोध कर रहे महमूद खलील ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र 2002 से इजराइल का समर्थन करने वाले निवेश को बंद करने पर जोर दे रहे हैं। ‘‘हम उनसे इजराइल में निवेश ना करने का आह्वान कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ''गाजा में हो रहे नरसंहार के लिए विश्वविद्यालय को कुछ करना चाहिए। उन्हें निवेश बंद करना चाहिए।'' 

ये है मांग

छात्र विश्वविद्यालयों से उन कंपनियों के निवेश बंद करने की मांग कर रहे हैं जो गाजा में इजराइल के सैन्य प्रयासों को आगे बढ़ा रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों की मांग है कि उन सैन्य हथियार निर्माताओं के साथ व्यापार करना बंद किया जाए जो इजराइल को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं।

हमास ने किया था आतंकी हमला

दक्षिणी इजराइल पर सात अक्टूबर को हमास के घातक हमले के बाद कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। उस दौरान गाजा के इस्लामिक आतंकियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और लगभग 250 को बंधक बना लिया था। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने दिया सीक्रेट हथियार, यूक्रेन ने पहली बार रूस पर किए दनादन वार

अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की तैनाती पर रूस ने UN में साफ किया रुख, अमेरिका बोला 'सवाल तो उठता है'

Latest World News