A
Hindi News विदेश अमेरिका श्रीराम के मुरीद हुए ट्रंप, एक और भारतीय-अमेरिकी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

श्रीराम के मुरीद हुए ट्रंप, एक और भारतीय-अमेरिकी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतीय-अमेरिकी पर भरोसा जताया है। भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन- India TV Hindi Image Source : @SRIRAMK (X) भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर सीनियर पॉलिसी एडवाइजर बनाने का फैसला किया है। ट्रंप ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ श्रीराम कृष्णन एआई पर ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे।’’ ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की। कृष्णन इससे पहले ‘माइक्रोसॉफ्ट’, ‘ट्विटर’, ‘याहू’, ‘फेसबुक’ और ‘स्नैप’ में ‘प्रोडक्ट टीमों’ का नेतृत्व कर चुके हैं और वह डेविड ओ.साक्स के साथ काम करेंगे। 

ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही वह विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने तथा समन्वय करने में मदद करेंगे।’’ 

श्रीराम कृष्णन ने क्या कहा?

श्रीराम कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जताई खुशी 

भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है। इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, 'हम श्रीराम कृष्णन को दिल से बधाई देते हैं और हमें खुशी है कि उन्हें निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।'

 यह भी पढ़ें:

ब्राजील में घर की चिमनी से टकराया प्लेन, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान में मार गिराए गए 11 खूंखार आतंकी, जानिए किस संगठन से थे जुड़े?

Latest World News