A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में बढ़ रहे हिंदूफोबिया पर भारतीय अमेरिकी सांसद ने जताई चिंता, कही ये बात

अमेरिका में बढ़ रहे हिंदूफोबिया पर भारतीय अमेरिकी सांसद ने जताई चिंता, कही ये बात

अमेरिकी भारतीय सांसद थानेदार ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि हाल के समय में अमेरिका में हिंदूफोबिया बढ़ा है। उनका कहना है कि हाल में अमेरिका में हिंदूफोबिया बढ़ा है, जिससे लड़ने की जरूरत है।

अमेरिकी सांसद थानेदार।- India TV Hindi Image Source : FILE अमेरिकी सांसद थानेदार।

America News: अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में हिंदुओं के प्रति क्राइम में बढ़ोतरी होती जा रही है। हालांकि कई संगठन इन अपराधों की रोकथाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच हिंदुओं के प्रति बढ़ती घृणा अपराध को रोकने का प्रयास कर रहे हिंदु नेताओं और संगठनों के एक समूह में भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार भी शामिल हो गए। उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि हाल के समय में अमेरिका में हिंदूफोबिया बढ़ा है। उनका कहना है कि हाल में अमेरिका में हिंदूफोबिया बढ़ा है, जिससे लड़ने की जरूरत है क्योंकि इस देश में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।

इसीलिए हिंदू कॉकस बनाने का लिया फैसला

हिंदूएक्शन  द्वारा आयोजित एक बैठक में विभिन्न भारतीय अमेरिकी समूहों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान थानेदार ने कहा, 'हम हाल में हिंदूफोबिया को बढ़ते देख रहे हैं। हम कैलिफोर्निया SB403 (जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल) भी देखते हैं और यह सिर्फ शुरुआत है। हमारे मंदिरों और दुनिया भर में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। यही एक कारण है कि मैंने हिंदू कॉकस बनाने का फैसला किया।'

अमेरिकी संसद में पहली बार हिंदू कॉकस

डेमोक्रेट नेता थानेदार ने आगे कहा, 'अमेरिकी संसद में पहली बार हिंदू कॉकस है। यह सुनिश्चित करने के लिए हम कई पहल कर रहे हैं कि लोगों को अपने धर्म का अभ्यास करने की धार्मिक स्वतंत्रता है, जिस तरह से वे चाहते हैं। हमें इस भय, कट्टरता और घृणा से लड़ने की जरूरत है। क्योंकि अमेरिका में नफरत के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। लोगों के धार्मिक अधिकारों के खिलाफ नफरत के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इसलिए हम सदन में इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Latest World News