A
Hindi News विदेश अमेरिका लॉस एंजिलिस में लगी आग का आंखों देखा हाल, भारतीय-अमेरिकी ने बताया 'भयानक तबाही'

लॉस एंजिलिस में लगी आग का आंखों देखा हाल, भारतीय-अमेरिकी ने बताया 'भयानक तबाही'

लॉस एंजिलिस में लगी आग की वजह से पूरा शहर धुएं की गुबार में खो गया गया है। आग की वजह से कई इलाकों में भयानक तबाही हुई है। भारतीय-अमेरिकी मोइरा शौरी ने आग को लेकर भयावह मंजर बयां किया है।

लॉस एंजिलिस में लगी आग- India TV Hindi Image Source : AP लॉस एंजिलिस में लगी आग

वाशिंगटन: लॉस एंजिलिस से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित पैलिसेड्स इलाका विनाशकारी आग से तबाह हो गया है। इस इलाके में कई जानी मानी हस्तियां रहती हैं। आग के कारण कई घर और अरबों डॉलर की संपत्ति जलकर राख हो गई। पैलिसेड्स में पेरिस हिल्टन और बिली क्रिस्टल जैसी हॉलीवुड हस्तियों के घर हैं। इस वक्त लॉस एंजिलिस में मौजूद पैलिसेड्स निवासी भारतीय-अमेरिकी मोइरा शौरी ने ‘पीटीआई’ को एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘भयानक तबाही है। कुछ छोटे-छोटे इलाके हैं जहां एक-दो घर बचे हैं। वरना सारा क्षेत्र तबाह हो गया है।’’ इस बेहद खूबसूरत इलाके में आग के कारण शौरी को अपना घर छोड़ना पड़ा है। शौरी और उनका परिवार पिछले दो दिनों से लॉस एंजिलिस के एक होटल में रह रहे हैं। 

'हवा के साथ उड़ रही चिंगारियां'

शौरी ने कहा, ‘‘हवा के साथ चिंगारियां आसमान में सैंकड़ों मीटर ऊपर तक उड़ रही थीं और यह बहुत ही भयानक था, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मैंने फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी को यहां तक कहते सुना कि यह तूफान को रोकने की कोशिश करने जैसा है। इस तरह की आग पर काबू पाने के लिए आमतौर पर विमानों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन वहां कोई विमान तैनात नहीं किया जा सकता था। इंसान ही इस स्थिति से निपटने में लगे थे, लेकिन वो लाचार नजर आ रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्तों की मदद तक नहीं कर सकती। पड़ोस में रहने वाले मेरे सभी दोस्तों के घर राख हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’’ 

Image Source : apलॉस एंजिलिस में लगी आग के बाद का मंजर

तबाह हो गया बिलियनेयर्स बीच

लॉस एंजिलिस क्षेत्र में अब तक की सबसे भयानक आग में भारतीय मूल के कई परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया है। भारतीय मूल के एक अन्य निवासी ने कहा, ‘‘कम से कम इतनी राहत है कि समय पर लोगों के यहां से चले जाने के कारण ज्यादा जनहानि नहीं हुई। इन परिवारों को उबरने में तीन से पांच साल लग जाएंगे।’’ उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मैं और मेरा परिवार पिछले नवंबर में रेडोंडो बीच चले गए, इसलिए हम सीधे तौर पर इस आग से प्रभावित नहीं हैं। मेरा कार्यालय बिलियनेयर्स बीच के नाम से मशहूर पेसिफिक हाईवे पर था। समुद्र तट से लेकर भीतरी हिस्सों तक कई मील का पूरा क्षेत्र तबाह हो गया है, जिसे ‘बिलियनेयर्स बीच’ के नाम से जाना जाता है।’’ 

Image Source : apलॉस एंजिलिस में बीच के किनारे घरों में लगी आग

यह भी जानें

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य ढांचे जलकर राख हो चुके हैं। इस घटना के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी इटली और वेटिकन सिटी की यात्रा रद्द करनी पड़ी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कैलिफोर्निया में तबाही बेहद भयावह है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

लॉस एंजिलिस में लगी आग से मचा हाहाकार, 10 लोगों की हुई मौत; भयावह होते जा रहे हैं हालात

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में हजारों इमारतें खाक, हर तरफ धुआं ही धुआं; अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

Latest World News