A
Hindi News विदेश अमेरिका 'सच सामने लाने के लिए...', भारत से तनातनी पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फिर दिया बड़ा बयान

'सच सामने लाने के लिए...', भारत से तनातनी पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फिर दिया बड़ा बयान

भारत पर अनर्गल आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इससे पहले अपने देश की संसद में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाया था।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो - India TV Hindi Image Source : FILE कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

Canada PM Justin Trudeau on India: भारत और कनाडा के बीच जारी तनातनी पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का नया बयान सामने आया है। ट्रूडो ने कहा है कि 'सच सामने लाने के लिए भारत सहयोग करे। मैं चाहता हूं भारत हमारे साथ मिलकर काम करे।' कनाडाई पीएम ट्रूडो का कहना है, 'मैं भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय को अपने तरीके से चलने देने का आह्वान करता हूं।'

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए थे। इस पर भारत ने कड़ा रिएक्शन दिया था। कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का निर्णय लिया तो भारत ने भी तत्काल कनाडा के राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई। भारत ने कनाडा पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए थे। इस पर भारत ने कड़ा रिएक्शन दिया था। कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का निर्णय लिया तो भारत ने भी तत्काल कनाडा के राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई। भारत ने कनाडा पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

कनाडा जाने वाले नागरिकों के लिए भारत जारी कर चुका है एडवाइजरी

भारत की ओर से कनाडा न जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। कनाडा में रहने वाले और देश विरोधी गतिविधियों का विरोध करने वाले भारतीय खालिस्तानियों के निशाने पर हैं। इसे लेकर भारत ने अपने नागरिकों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा है। यही नहीं, अभी भारत की ओर से कई और सख्त एक्शन लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एनआइए ने कनाडा में रहने वाले कई आतंकियों की सूची भी जारी की है। ताकि भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद उन्हें समर्थन देने वाले कनाडा की पोल पूरी दुनिया के सामने खोली जा सके। 

जस्टिन ट्रूडो की चाल काम न आई, होना पड़ा निराश

जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत की छवि बिगाड़ने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिय समेत कई अन्य देशों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया। मगर उसमें ट्रुडो को कामयाबी नहीं मिल सकी। कनाडा के पीएम के भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अमेरिका ने भी भारत का समर्थन करते हुए कनाडा से यही कहा कि जब तक जांच नहीं हो जाए, ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं है। यही बात ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी कही। यही नहीं, ब्रिटेन के सिख सांसदों ने भी जांच पूरी होने तक भारत पर ऐसे आरोप लगाने की कनाडा के पीएम ट्रूडो की 'हरकत' को गलत बताया। 

Latest World News