A
Hindi News विदेश अमेरिका एक साल में वियाग्रा पर कितना खर्च करती है अमेरिकी सेना, पार्लियामेंट में US की सांसद ने उठाया सवाल?

एक साल में वियाग्रा पर कितना खर्च करती है अमेरिकी सेना, पार्लियामेंट में US की सांसद ने उठाया सवाल?

अमेरिकी सांसद समर ली ने अमेरिका की पार्लियामेंट में सवाल उठाया है।उन्होंने कहा कि वियाग्रा पर एक साल में अमेरिकी सेना 41.4 मिलियन डॉलर खर्च कर देती है। इतनी राशि से देश के कई जरूरी काम हो सकते हैं।

अमेरिकी सांसद समर ली - India TV Hindi Image Source : TWITTER अमेरिकी सांसद समर ली

America News: अमेरिकी कांग्रेस एक और बड़े रक्षा पैकेज पर मतदान करने जा रही है जहां अलग-अलग सदस्यों की अलग-अलग प्राथमिकताएं हैं। रक्षा पर खर्च होने को लेकर अमेरिका की संसद में एक सांसद ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना एक साल में वियाग्रा पर 41 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च कर देती है। इतने में कई पुलों की मरम्मत की जा सकती है या इस राशि को दूसरे जरूरी कामों में लगाया जा सकता है। डिफेंस पैकेज पर वोटिंग से पहले दिया उन्होंने यह बयान दिया है।

अमेरिकन पार्लियामेंट में अमेरिकी सांसद समर ली ने वियाग्रा पर भारी भरकम राशि खर्च होने का दावा किया है। ली का कहना है कि 41.6 मिलियन धनराशि से आमजन की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस राशि से पिट्सबर्ग के कई पुलों की रिपे​यरिंग भी की जा सकती है। सेना में वियाग्रा के इस्तेमाल और उस पर हो रहे खर्च से जुड़े उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी से पूछा सवाल

पेंसिल्वेनिया के 12th डिस्ट्रिक्ट को रिप्रेजेंट करने वाली सांसद समर ली ने रक्षा विभाग के एक अधिकारी से सैन्य खर्च से जुड़े सवाल पूछे, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। इस पर सांसद समर ली ने नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने खुद ही अपने सवाल का जवाब देते हुए न सिर्फ आंकड़े बताए, बल्कि यह भी कहा कि इतनी धनराशि से अमेरिका की कई समस्याओं का निदान किया जा सकता है।

जानिए सांसद ने क्या पूछा सवाल, क्या मिला जवाब?

अमेरिकी सांसद समर ली ने सवाल पूछा, 'एक साल में मिलिट्री वियाग्रा पर औसतन कितना खर्च करती है?' डायरेक्टर ऑफ डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स ने जवाब में कहा, ' सॉरी मेरे पास अभी इसका कोई आंकड़ा नहीं है।' समर ली ने कहा'करीब 41.6 मिलियन डॉलर। क्या आपको पता है कि इसमें मेरे डिस्ट्रिक्ट में क्या कुछ हो सकता है।' ली ने इस संवाद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

Latest World News