वाशिंगटन: इजरायल से युद्ध लड़ते-लड़ते हमास आतंकियों की कमर टूट चुकी है। इजरायल का मुकाबला करने का अब हमास में दम नहीं रह गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ने दावा किया कि हमास अब इजरायल पर बड़े पैमाने पर एक और हमला करने में सक्षम नहीं रह गया है। क्योंकि वह अपना सबकुछ इजरायली हमले में तहस-नहस करवा चुका है। बाइडेन ने इजरायल और हमास से आग्रह किया कि वे शेष बंधकों को रिहा कर युद्ध-विराम समझौता करें।
बाइडेन ने इजरायल और हमास के बीच आठ महीने से जारी युद्ध के बारे में चर्चा की। इजरायली सेना ने शुक्रवार को पुष्टि की कि अब उसकी सेना रफह के मध्य हिस्सों में हमला करने की तैयारी कर रही है। बाइडन ने इजरायली अधिकारियों द्वारा हमास को दिए गए तीन-चरणीय समझौते के बारे में बात करते हुए कहा, ''यह वास्तव में एक निर्णायक क्षण है।'' उन्होंने कहा, ''इजरायल ने अपना प्रस्ताव रखा है। हमास का कहना है कि वह भी युद्ध विराम चाहता है। ऐसे में यह समझौता यह साबित करने का एक अवसर है कि क्या वे वास्तव में ऐसा चाहते हैं।''
इजरायल-हमास में समझौता कराना चाहते हैं बाइडेन
इस महीने की शुरुआत में हमास और इजरायल के बीच युद्ध-विराम समझौता होने से रुक गया था, क्योंकि हमास ने यह मांग की थी कि युद्ध समाप्त होने के बाद इजरायली सेना गाजा से पूरी तरह हट जाएगी और इसके बदले में हमास उनके सभी बंधकों को रिहा कर देगा, लेकिन इजरायल ने हमास की इस मांग को अस्वीकार कर दिया था। अब एक बार फिर से बाइडेन ने 3 चरणों वाला नया युद्धविराम का मसौदा पेश किया है। (एपी)
यह भी पढ़ें
NASA ने आखिरी वक्त में रोकी अंतरिक्ष की उड़ान, स्टारलाइनर कैप्सूल में दो यात्री हो चुके थे सवार; 50 सेकेंड थे बाकी
आने वाली है कोरोना से बड़ी महामारी, WHO ने शुरू की अभी से निपटने की तैयारी
Latest World News