अमेरिका में नहीं हुई गोल्डी बरार की हत्या, USA की पुलिस ने दावों को फर्जी बताया
कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इस बात को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि घटना में गोल्डी बरार की हत्या की गई थी। पुलिस ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया है।
बीते बुधवार को सोशल मीडिया समेत विभिन्न वेबसाइट्स पर दावा सामने आया था कि अमेरिका में कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार की हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि गोल्डी बरार पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप है। भारत सरकार द्वारा उसे आतंकवादी के रूप में भी नामित किया गया है। हालांकि, गुरुवार को अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की बात को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैली है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित फ्रेस्नो के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में एक विवाद के बाद दो लोगों पर गोलीबारी हुई थी। इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। इसी घटना का हवाला देकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था किजिस शख्स की मौत हुई है वह गैंगस्टर गोल्डी बरार है। फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि घटना में गोल्डी बरार की हत्या की गई थी।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूले ने IANS को बताया है कि गोल्डी बरार के मारे जाने की खबर बिल्कुल सच नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता है कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक उन व्यक्तियों की पहचान नहीं की है जिनपर हमला हुआ और एक शख्स की जान चली गई।
कौन हैं गोल्डी बरार?
सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार मुख्य रूप से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था। गोल्डी पर फेमस रैपर हनी सिंह से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप है। आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी, 2024 को उसे आतंकवादी घोषित किया। माना जाता है कि गोल्डी कनाडा में रहता है। (इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें- मोटापा कम करने के लिए 6 साल के बेटे को ट्रेड मिल पर दौड़ाता रहा पिता, हुई मौत; वीडियो देख दहल जाएगा दिल
अमेरिका में फलस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, जमकर चले लात-घूंसे; लाठियों से किया हमला