A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में आए भयानक तूफान ने मचाई तबाही, कम से कम 4 लोगों की मौत; कई घायल

अमेरिका में आए भयानक तूफान ने मचाई तबाही, कम से कम 4 लोगों की मौत; कई घायल

साउथ अमेरिका में तूफान ने भयानक तबाही मचाई है। तूफान की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है। कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। अमेरिका के कुछ सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है।

America Storm- India TV Hindi Image Source : AP America Storm

ह्यूस्टन: दक्षिणी अमेरिका में इस सप्ताह के अंत में आए शक्तिशाली तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विज्ञानी ब्रायन हर्ले ने बताया कि टेक्सास, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और जॉर्जिया में तूफान से होने वाली क्षति की कम से कम 45 रिपोर्ट हैं। उन्होंने बताया कि टीमें नुकसान का सर्वेक्षण करेंगी। 

प्रभावित हुआ हवाई यातायात

तूफान की वजह से कई सड़कों पर खतरनाक हालात पैदा हो गए और साथ ही अमेरिका के कुछ सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी या उड़ानों को रद्द करना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार दोपहर तक हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 600 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। 

घर से दूर मिला महिला का शव

ब्राजोरिया काउंटी शेरिफ कार्यालय की मैडिसन पोलस्टन ने बताया कि महिला (48) की ह्यूस्टन के दक्षिण में स्थित लिवरपूल क्षेत्र में उसके घर से लगभग 100 फीट (30 मीटर) दूर लाश मिली। उन्होंने कहा कि महिला की मौत का सही कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पोलस्टन ने बताया कि ब्राजोरिया काउंटी में चार अन्य लोगों को चोटें आई। उन्होंने कहा कि कम से कम 40 घरों और इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।  

Image Source : apAmerica Storm

हुआ भारी नुकसान

काउंटी अधिकारी जेसन स्मिथ ने बताया कि ह्यूस्टन के उत्तर में मोंटगोमेरी काउंटी में करीब 30 घर नष्ट हो गए और करीब 50 अन्य को भारी नुकसान पहुंचा है। नॉर्थ कैरोलाइना में एक पेड़ के पिकअप वाहन पर गिर जाने से 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मिसिसिपी में तूफान के कारण दो लोगों की मौत हुई है। 

घर पर गिरा पेड़

आपातकालीन प्रबंधन प्रवक्ता नीफा हार्डी ने बताया कि एडम्स काउंटी के नैचेज में 18 साल की एक लड़की की उस वक्त मौत हो गई जब उसरे घर पर पेड़ गिर गया। इस दौरान घर में मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि लोन्डेस काउंटी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई और पूरे राज्य में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्‍तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही

सामने आया रंगीन मिजाज हिजबुल्लाह कमांडर का सच, एक साथ 4 महिलाओं से लड़ा रहा था इश्क; फोन पर की थी शादी

Latest World News