Elon Musk Tweet : टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हो गए हैं। ट्विटर के बाद अब उन्होंने जल्द ही कोका-कोला खरीदने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे अब कोका-कोला में कोकीन डालेंगे।
मस्क के ट्वीट को लाखों लोगों ने पसंद किया
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं कोका-कोला खरीद रहा हूं जिससे उसमें कोकीन फिर से डाली जा सके। उनके इस ट्वीट को लाखों लोगों ने पसंद किया और रीट्वीट किया। दिलचस्प बात यह है कि मस्क इस ट्वीट के बाद नहीं रूके बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि ट्विटर को और ज्यादा मजे वाली जगह बनानी चाहिए।
अब मैं मैकडॉन्ल्डस खरीदने जा रहा हूं-मस्क
एलन मस्क ने इसके तुरंत बाद अपने एक पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब मैं मैकडॉन्ल्डस खरीदने जा रहा हूं और आइसक्रीम की सभी मशीनें ठीक कर दूंगा। उन्होंने मजाक में खुद को जवाब दिया कि मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
44 बिलियन डॉलर में ट्विटर की डील की
आपको बता दें कि हाल में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी करीब 3,368 अरब रुपए की डील की है। ट्विटर में पहले से ही उनकी 9 फीसदी की हिस्सेदारी मौजूद थी। इस डील में उन्होंने ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी 4,148 रुपये चुकाए हैं। इस डील के बाद ट्विटर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी उनके पास हो गई है।
Latest World News