Published : Jul 16, 2023 13:28 IST, Updated : Jul 16, 2023, 14:02:55 IST
Earthquake: अलास्का में भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है और सुनामी की चेतावनी जारी की गई। बता दें कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप को काफी गंभीर माना जाता है और इसमें काफी नुकसान हो सकता है। इस तरह के भूकंप में इमारतें गिर जाती हैं और भारी जन-धन की हानि हो सकती है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?
0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा