A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'पुतिन से बहुत जल्द मिलने जा रहा हूं'

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'पुतिन से बहुत जल्द मिलने जा रहा हूं'

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह राष्ट्रपति पद संभालते ही रूस और यूक्रेन के बीच जंग को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप (L) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (R)- India TV Hindi Image Source : FILE AP डोनाल्ड ट्रंप (L) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (R)

Donald Trump And Vladimir Putin Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही यह कहते आ रहे हैं कि वो इस जंग को खत्म करवा देंगे। इसी क्रम में अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने कहा है क़ि वह अगले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को लेकर तय समय का जिक्र नहीं किया। 

डोनाल्ड ट्रंप ने कही यह बात

डोनाल्ड ट्रंप से जब जंग को खत्म करने को लेकर उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल एक ही रणनीति है और यह पुतिन पर निर्भर है। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि जिस तरह से यह हुआ है, उससे वह बहुत खुश हैं, क्योंकि यह उनके लिए भी बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। मुझे पता है कि वह मिलना चाहते हैं और मैं बहुत जल्द ही मिलने जा रहा हूं। मैं इसे पहले ही कर लेता लेकिन...आपको कार्यालय जाना होगा। कुछ चीजों के लिए आपको वहां मौजूद रहना होगा।

जंग शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा होगा

अगर डोनाल्ड ट्रंप और  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होती हो तो फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध शुरू होने के बाद से दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने संकेत दिए थे कि आने वाले दिनों और हफ्तों में ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत की उम्मीद है।

ट्रंप पर हे दुनिया की नजर

देखने वाली बात यह भी है कि, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के चलते हजारों लोग मारे गए हैं, लाखों लोग विस्थापित हुए और 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से मॉस्को और पश्चिम के बीच संबंधों में सबसे बड़ी दरार पैदा हुई है। अब सभी निगाहें इस पर हैं कि ट्रंप किस तरह से रूस और यूक्रेन के बीच जंग रोककर शांति कायम करने में कामयाब होते हैं। 

यह भी पढ़ें:

किम जोंग उन ने मचा दी खलबली, एक साथ कई मिसाइलों का परीक्षण किया

यमन के हूती विद्रोहियों ने दाग दी मिसाइल, इजरायल में दहशत से भागते दिखे लोग

Latest World News