A
Hindi News विदेश अमेरिका यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दी शर्त, कर डाली बड़ी मांग

यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दी शर्त, कर डाली बड़ी मांग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर बड़ी बात कही है। ट्रंप ने यूक्रेन को मदद देने का भरोसा देते हुए बदले में बड़ी डिमांड कर दी है। राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले युद्ध को खत्म करने की बात कहते रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L)- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L)

वाशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अमेरिका ने बड़ा खेल कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है  कि वह रूस के खिलाफ जंग में अमेरिकी समर्थन इस शर्त पर जारी रखने पर सहमत हैं कि यूक्रेन अपनी धरती पर मिलने वाले दुर्लभ खनिज तत्वों तक अमेरिकी पहुंच को लेकर समझौता करे। ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय) में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों की तुलना में कहीं अधिक सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं, जिसके तहत हम उन्हें जो कुछ भी दे रहे हैं, उसके बदले में वो हमें अपने दुर्लभ खनिज तत्व दें।’’ 

'समझौता करने के लिए तैयार है यूक्रेन'

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सुझाव दिया कि उन्हें यूक्रेन की सरकार से यह संदेश मिला है कि वह आधुनिक उच्च प्रौद्योगिकी वाली अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण तत्वों तक अमेरिका को पहुंच प्रदान करने संबंधी एक समझौता करने के लिए तैयार है। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं धरती पर मिलने वाले इन दुर्लभ खनिज तत्वों का संरक्षण चाहता हूं। हम सैकड़ों अरब डॉलर खर्च कर रहे हैं। उनके पास बहुत बढ़िया दुर्लभ खनिज तत्व हैं और मैं इन दुर्लभ खनिज तत्वों का संरक्षण चाहता हूं। वो ऐसा करने के लिए तैयार हैं।’’

Image Source : apअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

युद्ध खत्म करने के लिए जारी है बातचीत 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने रूस और यूक्रेन के मामले में बहुत प्रगति की है। देखते हैं कि क्या होता है। हम उस बेतुके युद्ध को रोकने जा रहे हैं।’’ इससे पहले ट्रंप ने पहले कहा था कि वह युद्ध को तेजी से समाप्त करेंगे औ इसके लिए बातचीत जारी है। 

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कही थी ये बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इससे पहले ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके देश की मौजूदगी के बिना अमेरिका और रूस के बीच कोई भी बातचीत अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा था कि उनकी टीम ट्रंप प्रशासन के संपर्क में है, लेकिन ये चर्चाएं अभी ‘सामान्य स्तर’ पर हैं और उनका मानना ​​है कि अधिक विस्तृत समझौते के लिए आमने-सामने की बैठकें जल्द होंगी। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘हमें इस पर और काम करने की जरूरत है।’’ (एपी)

यह भी पढ़ें:

दक्षिण अफ्रीका में टीचर की करतूत, हिंदू छात्र की कलाई से काटा कलावा; मच गया बवाल

पाकिस्तानी भिखारियों ने फिर करा दी अपने मुल्क की बेइज्जती, जानिए अब क्या हुआ

Latest World News