A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, भारत के लिए कही ये बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, भारत के लिए कही ये बड़ी बात

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बुधवार की देर रात काफी बेहतरीन बातचीत हुई है। ट्रंप ने इस दौरान पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ भी की है।

PM modi and donald trump- India TV Hindi Image Source : AP पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद ट्रंप को दुनियाभर के नेताओं और हस्तियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में हैं जिन्होंने फोन कॉल कर के डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की है। आइए जानते हैं कि ट्रंप ने क्या कुछ कहा है।

पीएम मोदी ने क्या बताया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात X पर जानकारी दी थी कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है। पीएम मोदी ने लिखा- "मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।"

पीएम मोदी शानदार व्यक्ति- ट्रंप

ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की भी जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।

पीएम मोदी और भारत सच्चे दोस्त- ट्रंप

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बताया कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कमला हैरिस और बाइडेन का पहला बयान, जानें क्या कहा

कमला हैरिस की जो बाइडेन ने की जमकर तारीफ, बोले- उनको अपना 2 नंबर चुनना मेरा बेस्ट निर्णय था

Latest World News