A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बदला लुक, VIDEO वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बदला लुक, VIDEO वायरल

डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। उनके नए लुक का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप का नया लुक- India TV Hindi Image Source : @MICHAELSOLAKIE डोनाल्ड ट्रंप का नया लुक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। उनके नए लुक का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रप का हेयर स्टाइल बदला हुआ नजर आ रहा है, जो उनके फैंस और आलोचकों दोनों को आकर्षित कर रहा है।

यह वीडियो ट्रंप के प्राइवेट प्रॉपर्टी 'ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब' का है, जो कि फ्लोरिडा में है। यहां डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ट्रंप का स्वागत बहुत गर्मजोशी से किया जा रहा है और वह इसका जवाब भी उतने ही उत्साह के साथ दे रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक उन्हें देखकर उत्साहित हैं।

20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर माइकल सोलाकिविज ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, "अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज खूबसूरत ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब पाम बीच में।" बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे। इस बार हुए चुनाव में उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की है।

दूसरी बार पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए

अमेरिकी राष्ट्रपति की कमान संभालने से पहले डोनाल्ड ट्रप अपने बयानों और उपलब्धियों से चर्चा में हैं। टाइम मैगजीन ने उनको दूसरी बार अपना पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। इसमें उनके ऐतिहासिक राजनीतिक प्रभाव को मान्यता दी गई है। ट्रंप को यह सम्मान पहली बार 2016 में मिला था, तब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- 

स्टील कंपनी के मालिक के घर में मिला कुबेर का खजाना, देखें तस्वीरें

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में देसी शराब भरकर हो रही थी तस्करी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Latest World News