A
Hindi News विदेश अमेरिका शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप को लगेगा बड़ा झटका! पैसे देकर चुप कराने के मामले में जज सुनाएंगे सजा

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप को लगेगा बड़ा झटका! पैसे देकर चुप कराने के मामले में जज सुनाएंगे सजा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 10 जनवरी को 'हश मनी' मामले में सजा सुनाई जाएगी, जो उनके शपथ ग्रहण से 10 दिन पहले है। जज जुआन मर्चन ने संकेत दिए हैं कि ट्रंप को जेल नहीं होगी।

Donald Trump, Donald Trump Shock, Donald Trump Hush Money Case- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर शपथ ग्रहण से पहले एक बड़ा खतरा मंडराने लगा है। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में ट्रंप को 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि ‘हश मनी’ केस में यह फैसला उनके शपथ ग्रहण की तारीख से महज 10 दिन पहले आने वाला है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। बता दें कि शुक्रवार को जज जुआन मर्चन ने कहा है कि वे इस मामले में सजा सुनाएंगे, हालांकि उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि ट्रंप को जेल नहीं होगी।

ट्रंप की दलीलों को जज ने किया खारिज

ट्रंप की सजा पर बात करते हुए जस्टिस जुआन मर्चन ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि वह ट्रंप को ‘कंडीशनल डिस्चार्ज’ देंगे, यानी अगर ट्रंप फिर से गिरफ्तार नहीं होते हैं तो केस रद्द हो जाएगा। बता दें कि फिर भी यह ट्रंप के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि उनके वकील सजा को रद्द करने की कोशिश कर रहे थे। उनको वकीलों की दलील थी कि राष्ट्रपति की कार्यभार ग्रहण की वजह से ट्रंप को सजा से छूट मिलनी चाहिए। जज मर्चन ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि ‘सजा सुनाना जरूरी है’ और इसे 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि केवल इस मामले को खत्म करके ही न्याय हो सकता है।

क्या है पैसे दकर चुप कराने का मामला?

बता दें कि ट्रंप को मई महीने में 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया था। ये आरोप 2016 में उनके चुनाव अभियान के आखिरी दिनों में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक गोपनीय भुगतान करने से जुड़े थे। इस भुगतान का मकसद डेनियल्स के उस आरोप को दबाना था कि उन्होंने ट्रंप के साथ संबंध बनाए थे। ट्रंप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। ट्रंप का कहना है कि अपनी शादी को बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था और इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं था। ट्रंप का कहना था कि ऐसा केवल परिवार की इज्जत को बचाने के लिए किया गया था।

सजा मिली तो ट्रंप बनाएंगे नया रिकॉर्ड

सियासत की दुनिया में सुपरस्टार की हैसियत रखने वाले ट्रंप को अगर हश मनी केस में सजा हो जाती है तो वह अमेरिकी इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना देंगे। अगर ट्रंप को सजा मिलती है तो वह अमेरिका के पहले सजायाफ्ता राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप के वकील पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें सजा न हो लेकिन जस्टिस मर्चन की बातों से तय है कि शपथ ग्रहण से पहले रिपब्लिकन नेता को यह झटका झेलना पड़ेगा। हालांकि 10 जनवरी को सजा सुनाए जाने के बाद भी ट्रंप के पास अपील करने के विकल्प हैं, और यह देखने वाली बात होगी कि वह क्या कदम उठाते हैं।

Latest World News