A
Hindi News विदेश अमेरिका Diwali In America: अमेरिका में 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली, जश्न में राष्ट्रपति बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप होंगे शामिल

Diwali In America: अमेरिका में 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली, जश्न में राष्ट्रपति बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप होंगे शामिल

Diwali In America: प्रथम महिला जिल बाइडन भी 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में होने वाले इस उत्सव में शामिल होंगी।

Representative image- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Representative image

Highlights

  • अमेरिका में 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली
  • राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में मनाएंगे
  • मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में ट्रंप करेंगे आतिशबाजी

Diwali In America: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाएंगे, जबकि उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप की अपने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में 21 अक्टूबर को यह त्योहार मनाने की योजना है। बाइडन की भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों और उनके प्रशासन के सदस्यों के साथ दीपावली मनाने की योजना है। प्रथम महिला जिल बाइडन भी 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में होने वाले इस उत्सव में शामिल होंगी। व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है। 

ट्रंप की टीम करेगी आतिशबाजी?

इस बीच, रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन (आरएचसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि ट्रंप अपनी पार्टी के सदस्यों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ 21 अक्टूबर को अपने मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में दिवाली मनाएंगे। आरएचसी के शलभ कुमार ने बताया कि चार घंटे तक इस पर चर्चा की गई। ट्रंप की टीम आतिशबाजी करने की योजना भी बना रही है। 

व्हाइट हाउस में आखिरी दिवाली के दौरान ट्रंप ने क्या कहा था?  

बता दें, राष्ट्रपति चुनाव के हार के बाद व्हाइट हाउस में आखिरी दिवाली के दौरान ट्रंप ने कहा था कि- 'रोशनी के इस त्योहार में दोस्त, पड़ोसी और आपके प्रियजन मिलकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं। जब अमेरिका में दिवाली के दिए जलाए जाते हैं तो हमारा देश धार्मिक रूप से आजाद देश के रूप में चमकता है।' 

Latest World News