A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी चुनाव से पहले थी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, इस देश पर लगे गंभीर आरोप

अमेरिकी चुनाव से पहले थी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, इस देश पर लगे गंभीर आरोप

अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसके पीछे ईरान का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

Donald Trump- India TV Hindi Image Source : FILE डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका में ट्रंप को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश चल रही थी। इस मामले में अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को एक ईरानी नागरिक पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या करने के लिए उसे ईरान द्वारा इस्तेमाल किया गया था।

कुल 2 लोग गिरफ्तार

इस ईरानी शख्स का नाम फरहाद शाकेरी है और उसकी उम्र 51 साल है। इस मामले में एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे का कहना है कि ये ईरान के निरंतर बेशर्म प्रयासों को उजागर करता है। इस मामले में कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक अमेरिकी पत्रकार भी शामिल है। जो शासन का आलोचक रहा है। 

अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने कहा, "दुनिया में ऐसे कुछ कलाकार हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ईरान जितना गंभीर खतरा पैदा करते हैं।" “ईरान सरकार द्वारा निर्देशित अभिनेता अमेरिकी धरती और विदेशों में निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प सहित हमारे नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखते हैं, इसे रोकना होगा।

अमेरिका से अपने कमांडर की मौत का बदला लेना चाहता है ईरान

न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने कहा कि ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) क्यूड्स फोर्स (आईआरजीसी-क्यूएफ) के तत्कालीन कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बना रहा है। ये कमांडर अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

शकेरी एक आईआरजीसी की संपत्ति है जो एक बच्चे के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गई थी और डकैती की सजा के लिए 14 साल की जेल की सजा काटने के बाद 2008 में या उसके आसपास उसे निर्वासित कर दिया गया था। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप पर पहले भी हमला हो चुका है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।

Latest World News