A
Hindi News विदेश अमेरिका Canada News: कनाडा में भारी गोलीबारी में कई लोगों की मौत, बेघर लोगों को बनाया गया निशाना

Canada News: कनाडा में भारी गोलीबारी में कई लोगों की मौत, बेघर लोगों को बनाया गया निशाना

Canada News: गोलीबारी करने वाले ने फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों को निशाना बनाया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Canada News- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE- PTI Canada News

Highlights

  • घटना में शामिल एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया
  • कई जगह फायरिंग के बाद लोगों से घर रहने की अपील
  • वारदात वाली जगह की सड़कें अस्थाई रूप से बंद किया गया

 

Canada News: कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में सोमवार को मेट्रो वैंकूवर के लैंगली शहर में गोलीबारी की कई घटनाओं की सूचना मिली है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना में शामिल एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। कनाडाई समय के मुताबिक, सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हुई इस घटना में लैंगली शहर में कई जगह फायरिंग के बाद पुलिस ने लोगों से घर रहने की अपील की।

गोलीबारी करने वाले ने फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों को निशाना बनाया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान वारदात वाली जगह की सड़कों को पुलिस ने अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, हमले में घायल हताहतों की संख्या के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

लैंगली के व्यस्त इलाके में गोलीबारी की घटनाएं 

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा कि लैंगली के व्यस्त इलाके में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं और लैंगली टाउनशिप में भी गोलीबारी की एक घटना की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें हताहतों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने सोमवार को इलाके में सुबह 6:30 बजे चेतावनी जारी कर लोगों को संबंधित क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी। पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाके की तरफ जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा बंद कर दिया। 

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने बाद में एक और चेतावनी जारी कर कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या घटना में एक ही व्यक्ति शामिल था या कुछ और लोग उसके साथ थे। लैंगली वैंकूवर से दक्षिण-पूर्व में करीब 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

अमेरिका: पार्क में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत

वहीं, अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में रविवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस समय पार्क में गोलीबारी हुई, उस समय वहां कार शो चल रहा था। लॉस एंजिलिस के पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया कि सान पैड्रो के पेक पार्क में अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी हुई। 

Latest World News