वाशिंगटन: भारत में जिस जॉर्ज सोरोस को लेकर हंगामा मचा है, उसे जो बाइडेन राष्ट्रपति पुरस्कार देने जा रहे हैं। बता दें कि जॉर्ज सोरोस पर भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप है। इसे लेकर कई बार भारतीय संसद में भी हंगामा हो चुका है। आरोप ये भी है कि वह भारत की सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष को फंडिंग भी कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्ज सोरोस के साथ पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेस्सी, पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत एश्टन कार्टर को भी यह पुरस्कार देंगे।
इनमें विवादास्पद निवेशक जॉर्ज सोरोस के अलावा 14 कुल लोगों को प्रतिष्ठित ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ के लिए नामित किया गया है। बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में पुरस्कार विजेताओं को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे। ‘व्हाइट हाउस’ ने शनिवार को कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की समृद्धि, मूल्यों या सुरक्षा, वैश्विक शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में अनुकरणीय योगदान दिया है।
बाइडेन ने कहा-इन लोगों ने अमेरिका को बनाया बेहतर
बाइडेन का मानना है कि महान नेता विश्वास बनाए रखते हैं, सभी को समान अवसर देते हैं और शालीनता को सबसे ऊपर रखते हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि पुरस्कार के लिए चुने गए क्लिंटन, लॉरेन, मेस्सी, कार्टर और सोरोस सहित ये 19 व्यक्ति ऐसे महान नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश ने ठानी भारत से रार तो पाकिस्तान को पनपा ढाका से प्यार, यूनुस से मिलने जाएंगे विदेश मंत्री डार
चीन के बाजार में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले; काले गुबार से ढंक गया पूरा शहर
Latest World News