A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में दुकान के अंदर हमलावर ने दिनदहाड़े बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत और 10 घायल

अमेरिका में दुकान के अंदर हमलावर ने दिनदहाड़े बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत और 10 घायल

अमेरिका में दिनदहाड़े गोलीबारी की एक घटना ने सनसनी फैला दी है। अर्कान्सस राज्य में शुक्रवार को एक बंदूकधारी अचानक किराने की दुकान के अंदर फायरिंग करने लगा। इससे भगदड़ मच गई। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

 

लिटिल रॉक (अमेरिका): अमेरिका के अर्कान्सस राज्य में शुक्रवार को बंदूकधारी ने एक दुकान में अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर के साथ मुठभेड़ में दो अधिकारी भी घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे फोर्डिस में किराने की दुकान ‘मैड बुचर’ में हुई।

फोर्डिस लिटिल रॉक से 104 किलोमीटर दक्षिण में है। राज्य पुलिस निदेशक एवं जन सुरक्षा अधिकारी कर्नल माइक हैगर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है, जिसने हमें झकझोर कर रख दिया है।’’ हैगर ने बताया कि घटना में घायल हुए दो पुलिस अधिकारियों और हमलावर की हालत स्थिर है, वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने फिलहाल हताहतों की पहचान उजागर नहीं की है। ‘

दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहशत में लोग

अमेरिका में दुकान के अंदर दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गए हैं। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सिटी काउंसिल’ के सदस्य रॉड्रिक रोजर्स ने बताया कि जब उनके रेस्तरां कर्मियों ने उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में बताया कि उन्होंने फोन कर इसकी सूचना काउंटी के शेरिफ को दी। रोजर्स ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लोग बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। रोजर्स ने कहा, ‘‘लोग बचने के लिए कारों में छिप रहे थे।’ (एपी)

यह भी पढ़ें

दक्षिणी गाजा में रफाह के शिविरों पर ओले की तरह बरसे इजरायली बम, हमास से आमने-सामने की लड़ाई में कम से कम 45 लोगों की मौत

कौन है बिचौलिया संजय भंडारी? जो भारतीय एजेंसियों से बचने के लिए भाग चुका है ब्रिटेन, अब लंदन की कोर्ट ने दी जमानत
 

 

Latest World News