अमेरिका के ऊटाह में साल्ट लेक सिटी के दक्षिण में विमान हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां एक छोटा विमान उड़ान भरते वक्त अचान बर्फ की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि दृश्यता कम होने को इसका कारण बताया जा रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब विमान काफी ऊंचाई पर था और वह बर्फ की पहाड़ियों के ऊपर से गुजर रहा था। इसी दौरान विमान अचानक पेड़ से टकरा गया। वैसे अमेरिका में छोटे विमान अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
ऊटाह काउंटी शेरिफ के सार्जेंट स्पेंसर कैनन ने बताया कि विमान अज्ञात कारणों से हल्की बर्फ से घिरे पहाड़ी इलाके में पेड़ों से टकरा गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। कैनन के मुताबिक, बचावकर्मियों ने घायल व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम घायल का इलाज करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति बोलने और चलने-फिरने में सक्षम है, जो एक अच्छा संकेत है।
विमान के बारे में जुटाई जा रही जानकारी
दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है। कैनन ने कहा कि विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और कहां जा रहा था, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। मृतकों और घायलों की पहचान भी नहीं की जा सकी है। इसलिए विमान के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। (एपी)
यह भी पढ़ें