A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली; 2,400 उड़ानें रद्द

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली; 2,400 उड़ानें रद्द

अमेरिका में बर्फीला तूफान कहर बरपा रहा है। तूफान की वजह से 6 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। बर्फीले तूफान ने अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।

अमेरिका में बर्फीला...- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका में बर्फीला तूफान

America Winter Snowstorm: अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश के चलते लाखों लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। सड़कों पर बर्फ जम गई है जिसकी वजह से हुए हादसों में लोगों की मौतें भी हुई हैं। बर्फीले तूफान ने अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों को अपनी चपेट में लिया है। मिडिल अमेरिका के कैनसस से लेकर पूर्वी तट पर न्यू जर्सी तक छह करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।  

प्रभावित हुआ आम जनजीवन

ट्रैकिंग वेबसाइट Poweroutage.us और FlightAware के अनुसार, सोमवार दोपहर तक मिसौरी से वर्जीनिया तक 175,000 से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर थे। बर्फीले तूफान की वजह से 2,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और हजारों विमानों ने देरी से उड़ान भरी।  तूफान की वजह से रेल यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हुई। नेशनल रेलरोड पैसेंजर कॉरपोरेशन ने 50 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी हैं। तूफान से संबंधित यातायात दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।

Image Source : apअमेरिका में बर्फीला तूफान

जारी की गई चेतावनी

हालात यह हैं कि,  चैपमैन और सेंट जॉर्ज, कंसास में 18 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि कैमरून, मिसौरी और मेसन, वेस्ट वर्जीनिया में 10 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो तूफान के कारण कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है। बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के कारण देश के कुछ हिस्सों में यात्रा की स्थिति खतरनाक हो गई है। 

Image Source : apअमेरिका में बर्फीला तूफान

लोगों से घरों में रहने का किया गया आग्रह

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि कुछ इलाकों में आधा इंच तक बर्फ जमा हो सकता है और तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिर सकते हैं। कैनसस में बारिश और बर्फबारी जारी है।  

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ समारोह में गूंजेगी ढोल की आवाज, जानें भारतीयों के लिए क्यों है गर्व की बात

भूकंप ने मचाई तिब्बत में तबाही, अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत

Latest World News