A
Hindi News विदेश अमेरिका America threatens North Korea : अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दी धमकी, अगर न्यूक्लियर टेस्ट किया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

America threatens North Korea : अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दी धमकी, अगर न्यूक्लियर टेस्ट किया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

America threatens North Korea: अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण विस्फोट करता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Kim Jong And Joe Biden- India TV Hindi Image Source : FILE Kim Jong And Joe Biden

Highlights

  • न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी लगभग पूरी कर चुका है उत्तर कोरिया
  • उत्तर कोरिया में हलचल से जापान और दक्षिण कोरिया भी चिंतित
  • न्यूक्लियर टेस्ट करने पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेगा अमेरिका

America threatens North Korea : एक और ऐसी खबरें हैं कि उत्तर कोरिया (North Korea) परमाणु परीक्षण (Nuclear test) की तैयारी में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका (America) और उसके सहयोगियों की इस खबर से नींद उड़ी हुई है। अब अमेरिका ने परमाणु परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण विस्फोट करता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।  

परमाणु परीक्षण की तैयारी लगभग पूरी कर चुका है उत्तर कोरिया

आपको बता दें कि अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन इस समय दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैं, जहां वे जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से मुलाकात कर मौजूदा तनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने पूर्वोत्तर शहर पुंगये-री स्थित परमाणु परीक्षण क्षेत्र में एक और टेस्ट करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुका है। 

उत्तर कोरिया ने सितंबर 2017 में किया था आखिरी परमाणु परीक्षण 

इससे पहले उत्तर कोरिया ने इसी जगह पर सितंबर 2017 में परमाणु परीक्षण किया था। उस समय उत्तर कोरिया ने अपनी इंटर कंटीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए डिजाइन किए गए थर्मोन्यूक्लियर बम का परीक्षण करने का दावा किया था। उत्तर कोरिया के इस परमाणु टेस्ट को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो उस पर अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जाएगी। 

करार जवाब दिया जाएगा-अमेरिका

शेरमन ने दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री चो ह्यून-डोंग के साथ बैठक के बाद कहा, 'उत्तर कोरिया की ओर से किया गया कोई भी परमाणु परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों का पूरा उल्लंघन होगा। इस तरह के टेस्ट का कड़ा रिएक्शन होगा और इसका करारा जवाब दिया जाएगा।' अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया से अपनी अस्थिर और उकसाने वाली गतिविधियों को रोकने तथा कूटनीति का रास्ता चुनने का आग्रह करना जारी रखेंगे।’ 

Latest World News