America on Russia: व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूसी सेना यूक्रेन में युद्ध, अपराध एवं अत्याचार कर रही है और आम लोगों को संकट एवं अनावश्यक विनाश का सामना करना पड़ रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका इस महत्वपूर्ण क्षण में यूक्रेन को सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय सहायता के संदर्भ में समर्थन प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। साकी ने कहा, 'आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 'लेंड-लीज एक्ट' पर हस्ताक्षर किए, जो हमें यूक्रेन को हथियार और उपकरण प्रदान करने के लिए मंजूरी देता है।'
उन्होंने कहा, 'जब राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन और रूसी लोग विजय दिवस मना रहे थे, तब रूसी सेना यूक्रेन में युद्ध, अपराध और अत्याचार कर रही थी। वे एक क्रूर युद्ध में शामिल हैं, जो अत्यधिक पीड़ा और अनावश्यक विनाश का कारण बन रहा है।' साकी ने कहा कि विजय दिवस यूरोप में शांति और एकता का जश्न मनाने और द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों की हार का प्रतीक माना जाता है। इसके बजाय, पुतिन इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।'
आगे उन्होंने कहा- 'मैं कहना चाहूंगी कि वह अकारण और अनुचित युद्ध को सही ठहराने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं, जो लोगों के जीवन में भयावह क्षति और भारी मानवीय पीड़ा लेकर आया है।' इससे पहले साकी ने बताया था कि अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने यूक्रेन की प्रथम महिला से मिलने के लिए एक ऐतिहासिक यात्रा के तहत यूक्रेन का दौरा किया। उन्होंने कहा, 'प्रथम महिला ने 'मदर्स डे' पर यूक्रेन में कई माताओं के बलिदान को याद करने और एकजुटता का महत्वपूर्ण संदेश देने के उद्देश्य से यह दौरा किया।'
Latest World News