A
Hindi News विदेश अमेरिका America News: पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी संसद में पेश हुआ प्रस्ताव, जानें क्या है मामला?

America News: पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी संसद में पेश हुआ प्रस्ताव, जानें क्या है मामला?

America News: भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना और सांसद सीव चाबोट ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें 1971 में पाकिस्तानी सेना द्वारा जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ किए गए अत्याचारों को नरसंहार करार देने का अनुरोध किया गया है।

US Parliament- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO US Parliament

Highlights

  • पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी संसद में पेश हुआ प्रस्ताव
  • बांग्लादेश में 1971 में पाकिस्तानी सेना ने लाखों लोगों को मार डाला था
  • पाकिस्तानी सेना के अत्याचार को नरसंहार करार देने का अनुरोध

America News: अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से 1971 में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ किए गए अत्याचारों को नरसंहार करार देने का अनुरोध किया गया है। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना और सांसद सीव चाबोट ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव पेश किया। इसमें पाकिस्तान सरकार से ऐसे नरसंहार में उसकी भूमिका के लिए बांग्लादेश के लोगों से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद चाबोट ने ट्वीट किया, ‘‘हमें वर्षों बाद भी उन लाखों लोगों को नहीं भूलना चाहिए, जो नरसंहार में मारे गए थे। नरसंहार की बात स्वीकारने से ऐतिहासिक रिकॉर्ड मजबूत होता है, हमारे साथी अमेरिकी जागरूक होते हैं और साथ ही भविष्य के साजिशकर्ताओं को यह पता चलता है कि ऐसे अपराधों को बख्शा या भुलाया नहीं जाएगा।’’ 

बांग्लादेश का 1971 का नरसंहार

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश का 1971 का नरसंहार भुलाया नहीं जाना चाहिए। ओहायो के फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट के मेरे हिंदू साथी रो खन्ना की मदद से मैंने बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हुए अत्याचारों को नरसंहार करार देने के लिए यह प्रस्ताव पेश किया है।’’ 

मृतकों में से 80 फीसदी हिंदू थे

खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश में 1971 में नरसंहार हुआ था और लाखों लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि उन लाखों मृतकों में से 80 फीसदी हिंदू थे। बांग्लादेशी समुदाय ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। 

Latest World News