A
Hindi News विदेश अमेरिका America News: अमेरिका में भारतीय नागरिकों के बाद सांसद प्रमिला जयपाल को मिले धमकी भरे संदेश, फोन पर कहा गया- अपने देश लौट जाओ

America News: अमेरिका में भारतीय नागरिकों के बाद सांसद प्रमिला जयपाल को मिले धमकी भरे संदेश, फोन पर कहा गया- अपने देश लौट जाओ

America News: प्रमिला जयपाल ने बृहस्पतिवार को पांच ऐसे ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा किए। इन संदेशों में सुना जा सकता है कि एक पुरुष जयपाल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है।

MP Pramila Jayapal - India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA MP Pramila Jayapal

Highlights

  • अमेरिकी सिएटल का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमिला जयपाल पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं
  • इससे पहले भी अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के खिलाफ घृणा के मामले
  • ऑडियो में एक पुरुष जयपाल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है

America News: अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों को धमकियां देने मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह धमकियां अब आम नागरिकों से बढ़कर सांसदों को भी दी जाने लगी हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने बताया कि एक पुरुष ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश भेजे हैं और उन्हें भारत लौटने की चेतावनी दी है। 

चेन्नई में जन्मी जयपाल ने बृहस्पतिवार को पांच ऐसे ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा किए। इस संदेश के उन हिस्सों को संपादित किया गया है, जिनमें अश्लील और अभद्र बातें की गई हैं। ऑडियो में सुना जा सकता है कि एक पुरुष जयपाल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है और उन्हें अपने मूल देश भारत वापस जाने को कह रहा है। बता दें कि जयपाल (55) पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया। 

Image Source : twitterMP Pramila Jayapal

प्रमिला जयपाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने यहां ऐसा करने (संदेश साझा करने का) का विकल्प चुना, क्योंकि हम हिंसा को हमारे लिए नई आम बात के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते। हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा में अंतर्निहित है और इसे प्रोत्साहित करता है।’’ इससे पहले गर्मियों में सिएटल स्थित सांसद के आवास के बाहर एक व्यक्ति पिस्तौल के साथ नजर आया था। पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान ब्रेट फोरसेल (49) के रूप में की थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। 

इससे पहले भी अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध के इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। कैलिफोर्निया में एक सितंबर को एक व्यक्ति ने एक भारतीय-अमेरिकी पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला ने चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ 26 अगस्त को दुर्व्यवहार किया था और उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां की थीं।

Latest World News